Edited By Radhika,Updated: 22 Apr, 2025 06:20 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ी आतंकी हमले की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में कई पर्यटक मारे गए हैं। इस मामले में चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को गोली मारी।
नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ी आतंकी हमले की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में कई पर्यटक मारे गए हैं। इस मामले में चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को गोली मारी। इस हमले को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है।
<
>
सीएम उमर अब्दुल्ला बोले-
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं स्तब्ध हूं। हमारे पर्यटकों पर हुआ यह हमला एक घृणित और कायराना कृत्य है। इस हमले के अपराधी अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस लौट रहा हूं।”
मृतकों की संख्या को लेकर उनका कहना है कि इसके बारे में अभी कोई सपष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। सारी स्थिति साफ होने के बाद इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, "यह कहने की जरूरत नहीं कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुए किसी भी हमले से कहीं अधिक गंभीर है।"

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि आतंकी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां पूरी ताकत से जांच में जुटी हैं और दोषियों को जल्द कानून के कटघरे में लाया जाएगा।