राणा सांगा विवाद पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन बोले- इस जिंदगी में तो माफी नहीं मांगूंगा

Edited By Rahul Rana,Updated: 27 Mar, 2025 05:38 PM

on rana sanga controversy sp mp ramji lal suman said i will not apologize

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने बृहस्पतिवार को राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता और वह अपने बयान पर कायम हैं। सुमन का कहना था कि राणा सांगा ने बाबर को...

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने बृहस्पतिवार को राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता और वह अपने बयान पर कायम हैं। सुमन का कहना था कि राणा सांगा ने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया था, जिसे उन्होंने एक गद्दारी के रूप में पेश किया। जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘गद्दार' था, जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। राणा सांगा या संग्राम सिंह प्रथम 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे। सांसद ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा, मुझे अगले जन्म का पता नहीं है।'' सुमन ने यह टिप्पणी उनके आगरा स्थित घर पर करणी सेना के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले के एक दिन बाद की है। सुमन ने कहा, ‘‘उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था।

हमले का आरोप और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी 

रामजी लाल सुमन ने अपने घर पर करणी सेना के हमले का आरोप लगाया और कहा कि यह हमला उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया था। सुमन ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां मिल रही थीं और अगले दिन उनकी शिकायत के बाद हमलावरों ने उनके घर पर तोड़फोड़ की। सांसद ने कहा कि इस हमले में उनके परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।  

PunjabKesari
 

करणी सेना और राजपूत समाज का विरोध  

रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर करणी सेना और राजपूत समाज ने विरोध व्यक्त किया है। करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने इस टिप्पणी को मुगलों को हराने वाले नायक का अपमान करार दिया और सुमन तथा सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी की मांग की। सुमन के घर पर हमलावरों ने तोड़फोड़ की, कारों को नुकसान पहुंचाया और घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

PunjabKesari
 

राज्यसभा सभापति को सूचित किया और हमले की रिपोर्ट दर्ज

सुमन ने घटना की जानकारी राज्यसभा के सभापति को दी और बताया कि हमलावरों का इरादा उनके परिवार को नुकसान पहुंचाना था। आगरा पुलिस ने हमले के एक दिन बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। यह घटना मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आगरा दौरे के दौरान हुई, जिससे राजनीतिक हलकों में यह घटना और भी गंभीर हो गई। 

मामले का राजनीतिक असर
 
यह घटना समाजवादी पार्टी और करणी सेना के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच ऐतिहासिक मुद्दों पर तीखी बहस हो रही है। सुमन ने कहा कि उनका बयान ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित था और वह अपने विचारों से पीछे नहीं हटेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!