Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Mar, 2025 03:49 PM

बिहार के कटिहार जिले में एक अनोखी शादी हुई। यहां होली के दिन जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को मिलने पहुंचा तो गांव के लोगों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया। जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने गांव वालों को अपनी प्रेम कहानी सुनाई। दोनों की प्यार भरी कहानी सुनते ही...
नेशनल डेस्क: बिहार के कटिहार जिले में एक अनोखी शादी हुई। यहां होली के दिन जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को मिलने पहुंचा तो गांव के लोगों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया। जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने गांव वालों को अपनी प्रेम कहानी सुनाई। दोनों की प्यार भरी कहानी सुनते ही गांव के लोगों ने मंदिर में उनकी शादी करा दी।
मामला जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र का है। जहां की विनोदपुर पंचायत की निवासी लाडो कुमारी इंस्टाग्राम पर संजीत कुमार चौहान से मिली थी। दोनों की बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई और फिर दोस्ती प्यार में। दोनों ने होली के दिन मिलने का प्लान बनाया। इसके बाद प्लान के मुताबिक, संजीत अपनी प्रेमिका लाडो से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। बातचीत में दोनों ने ग्रामीणों को अपनी प्रेम कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि वे एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस जोड़े की इच्छाओं का सम्मान करते हुए दोनों परिवारों की सहमति से गांव के सरस्वती स्थान में उनकी शादी करवा दी।
शादी में गांव के कई पुरुष और महिलाएं उपस्थित हुई। इस अनोखी शादी के बारे में बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रेमी युगल और उनके परिवार की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें अपनी जिंदगी साथ शुरू करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस विवाह ने यह संदेश दिया है कि समाज में प्रेम और समझदारी के साथ, परिवार और समुदाय का समर्थन भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें...
- Chris Gayle के नाम पर महिला से 2.8 करोड़ की ठगी, साजिश में शामिल परिवार के सदस्य
हैदराबाद में एक 60 वर्षीय महिला ने अपने भाई और छह अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला को 4% मासिक रिटर्न का वादा करके एक फर्जी निवेश योजना में 5.7 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए धोखा दिया गया। आरोपी ने महिला को एक केन्या स्थित कॉफी पाउडर कंपनी में निवेश करने के लिए कहा और दावा किया कि यह कंपनी अमेरिका में अपनी इकाई खोलने की योजना बना रही है। आरोपियों ने महिला का विश्वास जीतने के लिए वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेटर क्रिस गेल की तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल किया।