दिवाली के मौके पर बेटे ने मां को दिया खास तोहफा... वीडियो में देखें मां के खुशी का रिएक्शन

Edited By Utsav Singh,Updated: 31 Oct, 2024 01:11 PM

on the occasion of diwali the son gave a special gift to the mother

दीपावली का त्योहार खुशियों और उपहारों का अवसर होता है। इसी मौके पर एक बेटे ने अपनी मां को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ गए। इस गिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नेशनल डेस्क : दीपावली का त्योहार खुशियों और उपहारों का अवसर होता है। इसी मौके पर एक बेटे ने अपनी मां को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ गए। इस गिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बेटे ने अपनी मां को iPhone 15 गिफ्ट किया। यह न केवल एक महंगा उपहार था, बल्कि यह उसकी मां के लिए एक खास पल भी था। मां पिछले चार साल से अपना पुराना फोन इस्तेमाल कर रही थीं, जो अब खराब हो चुका था।

वीडियो की कहानी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सोमरत दत्ता नाम के यूजर ने एक वीडियो साझा किया। वीडियो में बेटा अपनी मां को iPhone 15 गिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “मैं लगभग रो पड़ा! मेरी मां पिछले 4 साल से अपना पुराना रेडमी फोन इस्तेमाल कर रही थीं, जो अब खराब हो रहा था। इसलिए इस दिवाली मैंने उन्हें iPhone 15 गिफ्ट करने का फैसला किया। मैं हमेशा प्रार्थना करता था कि एक दिन मैं अपनी मां को यह गिफ्ट कर सकूं, और वह दिन आज है।”

I almost broke into tears!
so mom has been using her old Redmi phone for the past 4 years and it was living its last days...
so, this Diwali, I decided to gift her iPhone 15...
I always prayed for a day when I could gift my mom an iPhone.
that day it today :) pic.twitter.com/kMnh4cPJrL

— Somrat Dutta (@duttasomrattwt) October 29, 2024

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि, दिलाई एकता की शपथ

वायरल वीडियो
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, और इसे चार लाख से अधिक लोगों ने देखा है। इसके साथ ही, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि मां का रिएक्शन वाकई देखने लायक था। हर बेटे को अपनी मां को ऐसा गिफ्ट देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा कि अगर वह अपनी मां को यह गिफ्ट देता और फिर कीमत बताता, तो उनकी मां उस पर चिल्ला पड़तीं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अगर ऐसे वीडियो शेयर करने का मकसद सिर्फ वायरल होना है, तो यह सीधे बताना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मां-बाप को खुश देखकर जो खुशी मिलती है, वह अनमोल है। एक यूजर ने कहा कि यह देखकर उन्हें अपनी मां की याद आ गई।

यह भी पढ़ें-  Post Office की ये है कमाल की स्कीम... सिर्फ ब्याज से ही कमा लेंगे 2 लाख रुपए

यह वीडियो न केवल मां-बेटे के रिश्ते की गहराई को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि एक साधारण उपहार भी कितनी खुशी ला सकता है। इस दीपावली, हमें भी अपने प्रियजनों के लिए खास उपहार देने का प्रयास करना चाहिए।

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!