वैलेंटाइन डे पर लड़की ने अनोखे अंदाज में लिया टूटे दिल का बदला, बॉयफेंड के घर पर डिलीवर किए 100 पिज्जे

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Feb, 2025 04:25 PM

on valentine s day the girl took revenge for her broken heart in a unique way

जहां पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मना रही है। वहीं गुड़गांव की एक युवती ने वैलेंटाइन डे पर अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने का फैसला किया। एक 24 वर्षीय महिला ने अपने पूर्व प्रेमी के घर 100 पिज्जा भेजे। वह भी कैश-ऑन-डिलीवरी पर। यह सब देखकर उसका पूर्व...

नेशनल डेस्क. जहां पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मना रही है। वहीं गुड़गांव की एक युवती ने वैलेंटाइन डे पर अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने का फैसला किया। एक 24 वर्षीय महिला ने अपने पूर्व प्रेमी के घर 100 पिज्जा भेजे। वह भी कैश-ऑन-डिलीवरी पर। यह सब देखकर उसका पूर्व प्रेमी हैरान रह गया।

PunjabKesari

जब उसके पूर्व प्रेमी ने देखा कि उसके अपार्टमेंट के बाहर 100 पिज्जा डिलीवर किए गए हैं, वह भी कैश ऑन डिलीवरी के साथ तो उसके तोते उड़ गए। भुगतान न करने पर उनका डिलीवरी स्टाफ से विवाद भी हुआ। यह अजीब लेकिन हास्यास्पद घटना अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर भी इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

वैलेंटाइन डे पर अपने पूर्व प्रेमी के घर 100 कैश-ऑन-डिलीवरी पिज्जा भेजने की घटना कोई अकेली घटना नहीं है। दुनिया भर में इस तरह की बदला लेने की रणनीति की खबरें आती रही हैं, जो रिश्तों के टूटने की चिंताजनक प्रवृत्ति को दर्शाती है।

PunjabKesari

इसी तरह की एक घटना 2019 में चीन में भी देखने को मिली थी, जहां एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी के दरवाजे पर 1,000 किलो प्याज भेजा था, जिस पर एक नोट लिखा था, 'मैं तीन दिनों से रो रही हूं, अब तुम्हारी बारी है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!