IPL 2025: जहीर खान के एक कॉल ने बदल दी थी शार्दुल ठाकुर की किस्मत...

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Mar, 2025 09:04 AM

one call from zaheer khan changed the fate of shardul thakur

IPL 2025 में शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। पहले दिल्ली कैपिटल्स को विकेट लेकर झटका दिया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने शानदार...

नेशनल डेस्क. IPL 2025 में शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। पहले दिल्ली कैपिटल्स को विकेट लेकर झटका दिया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई। शार्दुल ने पहले मैच में 2 विकेट लिए थे, जबकि हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाई। अब तक उन्होंने 6 विकेट झटके हैं और 7 मैचों के बाद वो IPL 2025 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

PunjabKesari

आईपीएल शुरू होने से पहले यह भी तय नहीं था कि शार्दुल आईपीएल में खेलेंगे, क्योंकि मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन अब उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है और इसका पूरा श्रेय एक फोन कॉल को जाता है।

किसके कॉल से बदली शार्दुल की किस्मत?

PunjabKesari

शार्दुल ठाकुर IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनका खेलना भी मुश्किल था। मेगा ऑक्शन में उनका कोई खरीदार नहीं था और वह अनसोल्ड रह गए थे। इससे पहले शार्दुल IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वह 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे, लेकिन कोई टीम उनके लिए बोली नहीं लगाई। इस कारण उनका आईपीएल खेलने का सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा था। हालांकि, शार्दुल की किस्मत ने पलटा लिया, जब रणजी ट्रॉफी खेलते वक्त उन्हें एक महत्वपूर्ण फोन कॉल मिला। यह कॉल था लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान का। दरअसल, लखनऊ की टीम के चार मुख्य पेसर – आकाश दीप, मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान चोट के कारण परेशान थे और टीम को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की सख्त जरूरत थी। जहीर खान ने शार्दुल से संपर्क किया और उन्हें बताया कि अगर उनकी जरूरत पड़ी तो वह टीम में खेल सकते हैं।

PunjabKesari

जहीर खान ने शार्दुल को आश्वासन दिया कि अगर उनका चयन होता है तो वह खेलेंगे और यही हुआ। शार्दुल ने खुद इस बात का खुलासा किया। मैच के बाद शार्दुल ने कहा- जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था, तब जहीर खान ने मुझे फोन किया था और उन्होंने कहा था कि आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जा सकता है। अगर आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जाता है, तो आपके खेलने की पूरी संभावना है। इसलिए आप खुद को तैयार रखें।"

इंग्लैंड जाने का था प्लान

शार्दुल ठाकुर ने यह भी बताया कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें यह लगने लगा था कि वह IPL 2025 में नहीं खेल पाएंगे। इस वजह से उन्होंने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का विचार किया था। लेकिन जहीर खान के फोन कॉल के बाद उन्होंने अपनी योजना बदल दी और आईपीएल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!