Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Nov, 2024 04:37 PM
बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में इलाज के दौरान एक युवक की मौत के बाद उसकी एक आंख गायब हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजन बुरी तरह से आक्रोशित हो गए हैं और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगा...
नेशनल डेस्क: बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में इलाज के दौरान एक युवक की मौत के बाद उसकी एक आंख गायब हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजन बुरी तरह से आक्रोशित हो गए हैं और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर उनकी आंख निकाल ली। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कटे हुए सिर, सड़क पर बिखरे शरीर के अंग: देहरादून में सड़क हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत
पूरा मामला क्या है?
यह मामला नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुराड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय युवक फंटूश कुमार से जुड़ा है। 14 नवंबर को अपराधियों ने फंटूश को गोली मारी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया। 15 नवंबर की रात करीब 8 बजे इलाज के दौरान फंटूश की मौत हो गई।
लेकिन जब परिजन मृतक का शव देखने अस्पताल पहुंचे, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। क्योंकि जिस फंटूश की दोनों आंखें सही थीं, उसकी एक आंख गायब थी। मृतक के भतीजे राहुल कुमार ने बताया कि फंटूश की बाईं आंख निकाल ली गई थी। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि चूहे ने आंख कुतर दी।
परिजनों का आरोप
परिजनों का कहना है कि फंटूश कुमार को गोली पेट में लगी थी, लेकिन उसकी आंख गायब होने का कोई तर्क नहीं बनता। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई और शव के साथ छेड़छाड़ की गई है। उनका यह भी कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर इस मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी 5000 रुपए की सब्सिडी
पुलिस मामले की कर रही जांच
पटना सिटी के सहायक अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और परिजनों से भी बयान लिया जा रहा है।
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि फंटूश कुमार की मौत के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन शव अभी तक अस्पताल में ही रखा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि चूहे ने आंख कुतर दी थी। हालांकि, उनका कहना है कि पूरी जांच चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
परिजनों का विरोध
परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से जो बयान दिया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है कि चूहे द्वारा आंख कुतरे जाने का दावा निंदनीय है और सच्चाई को छुपाने की कोशिश की जा रही है। वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।