Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Nov, 2024 10:34 AM
अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के बाद अब नेपाल के मिथिला में भगवान महाकाल के लड्डू प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल के 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू तैयार किए हैं। खास बात यह है कि इन...
नेशनल डेस्क. अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के बाद अब नेपाल के मिथिला में भगवान महाकाल के लड्डू प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल के 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू तैयार किए हैं। खास बात यह है कि इन लड्डुओं को केवल पांच दिन में तैयार किया गया है।
गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लड्डू से भरा हुआ वाहन भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह प्रसाद 25 नवंबर को नेपाल के मिथिला में होने वाले श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव के अवसर पर भेजा जाएगा। प्रसाद को अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के माध्यम से मिथिला भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि यह प्रसाद वितरण भारत और नेपाल के बीच धार्मिक और मैत्री संबंधों को और मजबूत करेगा। इससे पहले अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए महाकाल मंदिर समिति ने 5 लाख से अधिक लड्डू भेजने का रिकॉर्ड स्थापित किया था।
इस आयोजन से दोनों देशों के बीच धार्मिक भावनाओं का आदान-प्रदान होगा और यह परंपराओं के माध्यम से एकता और भाईचारे को बढ़ावा देगा।