'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना का विस्तार, महिला कारीगरों को सशक्त बनाना है मकसद

Edited By Radhika,Updated: 16 Dec, 2024 01:47 PM

one station one product  scheme expanded aim is to empower women artisans

भारत भर के रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय शिल्प और उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सरकारी योजना वन स्टेशन वन प्रोडक्ट ने पूरे देश में विकास देखा है। अकेले सेंट्रल रेलवे में 157 आउटलेट हैं, जो इस पहल के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नेशनल डेस्क: भारत भर के रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय शिल्प और उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सरकारी योजना वन स्टेशन वन प्रोडक्ट ने पूरे देश में विकास देखा है। अकेले सेंट्रल रेलवे में 157 आउटलेट हैं, जो इस पहल के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सेंट्रल रेलवे में, भुसावल डिवीजन 25 ऑपरेशनल OSOP आउटलेट संपन्न और सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

भुसावल मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे का कहना है कि, "यह स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है।" इन सभी का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। "वोकल फॉर लोकल" को के विजन से शुरू होकर, इस योजना ने OSOP पहल ने भुसावल डिवीजन में महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

महिला उद्यमी भुसावल और जलगांव में पैठणी साड़ियों और पर्स से लेकर पैक्ड रोस्टेड प्रोडक्ट्स और अकोला में बांस शिल्प तक के स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन महिलाएं कर रही हैं। इन उद्यमों को लीड निम्न-आय वर्ग की महिलाएं कर रही हैं। पांडे ने कहा कि ये आउटलेट न केवल लाभ कमाने का मौका, बल्कि वे समुदाय की अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!