Edited By Archna Sethi,Updated: 20 Mar, 2025 07:27 PM

एन.आर.आई. पंजाबियों की शिकायतों के समाधान के लिए ऑनलाइन मिलनी आयोजित
चंडीगढ़, 20 मार्च (अर्चना सेठी) एन.आर.आई. मामलों के मंत्री स कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा आज पंजाब सिविल सचिवालय-1 में प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए चौथी ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनी आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से प्रवासी पंजाबियों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं।
उन्होंने बताया कि एन.आर.आई. पंजाबियों की शिकायतों के समाधान के लिए यह अनूठी पहल शुरू की गई है। पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जिसने प्रवासी पंजाबियों की समस्याओं के समाधान हेतु एन.आर.आई. मिलनी जैसा कार्यक्रम शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि चौथी मासिक ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनी के दौरान 123 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 98 शिकायतें ईमेल के माध्यम से और शेष 25 शिकायतें व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त हुईं। उन्होंने आगे बताया कि पिछली तीन ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनियों के दौरान 393 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 343 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।
उन्होंने ए.डी.जी.पी. पंजाब पुलिस एन.आर.आई. विंग प्रवीन के. सिन्हा और संबंधित जिलों के एस.एस.पीज़ को प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
धालीवाल ने प्रवासी पंजाबियों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी समस्याओं और चिंताओं को हल करने के लिए हमेशा उनके साथ हैं और उनकी शिकायतों के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने एन.आर.आई. पंजाबियों से कहा कि वे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय उनसे मिल सकते हैं।
चौथी मासिक ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनी के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव दिलीप कुमार, ए.डी.जी.पी. पंजाब पुलिस एन.आर.आई. विंग प्रवीन के. सिन्हा और एन.आर.आई. मामलों के विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।