Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Feb, 2025 01:03 PM

अगर आप उबर ऑटो बुकिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते आए हैं, तो यह सुविधा अब बंद होने जा रही है। 18 फरवरी से Uber Auto राइड्स के लिए केवल कैश या UPI से भुगतान किया जा सकेगा। उबर ने अपने ऑटो ड्राइवरों के लिए कमीशन-आधारित मॉडल को खत्म कर SaaS...
नई दिल्ली: अगर आप उबर ऑटो बुकिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते आए हैं, तो यह सुविधा अब बंद होने जा रही है। 18 फरवरी से Uber Auto राइड्स के लिए केवल कैश या UPI से भुगतान किया जा सकेगा। उबर ने अपने ऑटो ड्राइवरों के लिए कमीशन-आधारित मॉडल को खत्म कर SaaS (Software-as-a-Service) सब्सक्रिप्शन मॉडल अपनाने का फैसला किया है। इस बदलाव के चलते अब राइड बुकिंग के दौरान Uber ऐप पर सिर्फ कैश भुगतान का ऑप्शन दिखेगा।
Uber Auto राइड्स अब केवल कैश में
उबर ऐप पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 18 फरवरी से सभी ऑटो राइड्स में केवल कैश या UPI भुगतान ही स्वीकार किया जाएगा। उबर के प्रवक्ता ने बताया कि इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जिसमें रैपिडो और अन्य राइड-हेलिंग ऐप्स ड्राइवरों के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल पेश कर रहे हैं। ऐसे में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए उबर ने भी अपने मॉडल को उसी के अनुरूप ढालने का फैसला किया है।
Uber Auto में क्या बदलेगा?
- Uber अब केवल ड्राइवरों और यात्रियों को जोड़ेगा, लेकिन खुद राइड का हिस्सा नहीं होगा।
- ड्राइवर से कोई ट्रिप-लेवल कमीशन नहीं लिया जाएगा।
- Uber कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेगा।
- किराया तय करने का अंतिम निर्णय ड्राइवर और यात्री के बीच होगा।
कैसे कर सकेंगे भुगतान?
अब यात्री को ड्राइवर को सीधे नकद या उसकी UPI आईडी के जरिए भुगतान करना होगा। क्रेडिट/डेबिट कार्ड, Uber ऐप, या Uber क्रेडिट के माध्यम से डिजिटल भुगतान संभव नहीं होगा। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किराए का पूरा भुगतान सीधे ड्राइवर को मिले।