दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Edited By Pardeep,Updated: 18 Nov, 2024 02:44 AM

online studies will be done for classes 6th to 9th and 11th in delhi

दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।

नेशनल डेस्कः दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। 

यह घोषणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के कुछ घंटों बाद की गई। जीआरएपी का चौथा चरण सोमवार सुबह आठ बजे से प्रभावी होगा। 

मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल से जीआरएपी-चार लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी। सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।'' दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली में एक्यूआई शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो प्रतिकूल मौसम के कारण शाम सात बजे तक बढ़कर 457 हो गया। 

आदेश के मुताबिक, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-छह डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नौवीं और 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक न हों। 

शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा निदेशालय, एमसीडी (दिल्ली नगर निगम), एनडीएमसी (नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद) और डीसीबी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि नौवीं और 11वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल 18 नवंबर से अगले आदेश तक बंद कर दिये जाएं।'' परिपत्र के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं जारी रहेंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!