Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Feb, 2025 03:33 PM
शादी हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, खासकर भारत में जहां शादी को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। लेकिन अब भारत में शादी के नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। आजकल कई लोग एक से ज्यादा पार्टनर के साथ संबंध रखना पसंद करते हैं और यही...
नेशनल डेस्क. शादी हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, खासकर भारत में जहां शादी को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। लेकिन अब भारत में शादी के नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। आजकल कई लोग एक से ज्यादा पार्टनर के साथ संबंध रखना पसंद करते हैं और यही कारण है कि वे पारंपरिक शादी करने से कतराते हैं। इसी कड़ी में लिव-इन रिलेशनशिप, कॉन्ट्रैक्ट मैरिज और फ्रेंडशिप मैरिज जैसे विकल्प पहले ही चर्चा में आ चुके हैं। अब एक और नया ट्रेंड उभरकर सामने आया है, जिसे ओपन मैरिज कहा जाता है।
ओपन मैरिज क्या है?
ओपन मैरिज एक तरह का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है, जिसमें दो लोग आपस में शादी करते हैं, लेकिन वे आपसी सहमति से दूसरे लोगों से भी रिश्ते बना सकते हैं। इस प्रकार की शादी में कपल्स एक-दूसरे के साथ रहने के लिए मजबूर नहीं होते और वे बिना किसी झूठ के अपने पार्टनर को सूचित करके किसी और के साथ भी रिश्ते में रहते हैं। यह रिश्ता रोमांटिक और सेक्सुअल दोनों हो सकता है और पार्टनर को इससे कोई आपत्ति नहीं होती है।
भारत में ओपन मैरिज की बढ़ती दिलचस्पी
ओपन मैरिज का चलन भारत के बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहा है। अब भारत के लोग भी इस तरह के रिश्तों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि फ्रांस के फेमस डेटिंग ऐप "ग्लीडेन" (Gleeden) पर 30 लाख से ज्यादा भारतीयों की प्रोफाइल मौजूद हैं। यह ऐप एक एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग प्लेटफॉर्म है, जहां शादीशुदा लोग बिना किसी झूठ के दूसरे पार्टनर की तलाश करते हैं।
सर्वे से चौंकाने वाले आंकड़े
ओपन मैरिज से जुड़े आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं। 2023 में बम्बल नामक ऐप ने एक सर्वे किया, जिसमें 60% सिंगल भारतीयों ने ओपन मैरिज में दिलचस्पी दिखाई। उनका कहना था कि भविष्य में वे ओपन मैरिज को अपनाना पसंद करेंगे। यह आंकड़ा वाकई हैरान करने वाला है, क्योंकि यह भारत जैसे पारंपरिक देश में एक नया दृष्टिकोण सामने रखता है।