Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Sep, 2024 07:07 PM
लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कोलकाता स्थित कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा।
नेशनल डेस्क : लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कोलकाता स्थित कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 54 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस निर्गम के प्रबंधक हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
कब होगी लिस्टिंग
जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ के मैनेजर हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। कंपनी की लिस्टिंग 23 सितंबर को होगी। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है।
वो IPO की प्रोसेस क्या होती है
कोई कंपनी ये तय करती है वो IPO लाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी।
वे आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन करती है।
सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनियाँ आईपीओ लाती हैं। आईपीओ के दो हिस्से होते हैं।
पहले हिस्से में इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एंकर निवेशकों यानी बड़ी कंपनियों आदि को) शेयर बेचती है।
फिर पब्लिक के आईपीओ खुलता है, जिसमें रिटेल, HNI आदि निवेशक आवेदन करते हैं।
सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी निवेशकों को शेयर आवंटित करती है और एक तय डेट पर कंपनी की लिस्टिंग हो जाती है।