केदारनाथ हाइवे पर डामरीकरण को लेकर विवाद, स्थानीय व्यक्ति ने किया जमकर विरोध

Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jan, 2025 01:00 AM

opposition to tarmacking on kedarnath highway

केदारनाथ हाइवे पर डोलिया देवी में एक नया विवाद सामने आया है, जहां एनएच लोनिवि की कार्यदायी संस्था ने मिट्टी पर डामरीकरण का काम शुरू किया था।

नेशनल डेस्क : केदारनाथ हाइवे पर डोलिया देवी में एक नया विवाद सामने आया है, जब एनएच लोनिवि की कार्यदायी संस्था ने मिट्टी पर डामरीकरण शुरू किया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और विभाग ने काम में सुधार के आदेश दिए। बीते गुरुवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोलिया देवी फाटा में डामरीकरण का कार्य चल रहा था।

This is NH construction quality in Kedarnath

Kindly look into it @nitin_gadkari ji🙏 pic.twitter.com/xpNXvVq0Dl

— Uttarakhandi (@UttarakhandGo) January 10, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में एक व्यक्ति सड़क के निर्माण का विरोध करते हुए नजर आ रहा है। वह कहता है कि केदारनाथ रोड पर जो सड़क बनाई जा रही है, वह पूरी तरह से गलत तरीके से बनाई जा रही है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वह व्यक्ति हाथों से ही सड़क को उखाड़ रहा है, क्योंकि बजरी को मिट्टी के ऊपर डाला गया है।

व्यक्ति का कहना है कि ठेकेदार ने सुबह 9:30 बजे काम शुरू किया था, लेकिन विभाग के जेई केवल दोपहर 12 बजे काम देखने पहुंचे। उसने जिलाधिकारी, जेई और एक्सईएन से भी शिकायत की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह यह भी बताता है कि इस 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क को एक ही दिन में पूरा कर दिया गया।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!