Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Oct, 2022 06:32 PM
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, यहां कब कौन वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो इन दिनों खूब चर्चाएं बटौर रहा है। दरअसल, Zomato डिलीवरी बॉय जैसे ही कस्टमर का ऑर्डर देने उसके घर पहुंचा तो कस्टमर ने गेट...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, यहां कब कौन वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो इन दिनों खूब चर्चाएं बटौर रहा है। दरअसल, Zomato डिलीवरी बॉय एक घंटे की देरी से ऑर्डर देने पहुंचा था। जैसे ही डिलीवरी बॉय ऑर्डर देने गेट पर पहुंचा तो कस्टमर ने उसका जोरदार स्वागत किया। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लोग भी इसे देख कर खूब ठहाके लगा रहे हैं।
डिलीवरी बॉय की आरती उतारी, फिर माथे पर टिका लगाया
ऑर्डर करने वाला आदमी ने पहले तो डिलीवरी बॉय की आरती उतारी, फिर माथे पर टिका लगाकर उसका स्वागत किया। यह सब देखकर डिलीवरी बॉय हक्का-बक्का रह गया। स्वागत के दौरान शख्स गाना भी गा रहा था। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शख्स 'आइए आपका इंतजार था' गा रहा है। गाते हुए ही शख्स डिलीवरी बॉय का स्वागत कर रहा है। शख्स के हाथों में पूजा की थाली है।
ऑर्डर करीब घंटे भर की देरी से आया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sanjeevkumar220268 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दिल्ली का ट्रैफिक, फिर भी ऑर्डर आ गया, थैंक्यू Zomato. इस वीडियो के ऊपर लिखा है कि ऑर्डर करीब घंटे भर की देरी से आया। लेकिन बावजूद इसके कस्टमर ने डिलीवरी बॉय के प्रति अपना प्यार दिखाया। इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी काफी ठहाके लगाने के साथ-साथ मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, "लेकिन यह बहुत सही है, उन लोगों से जो सिर्फ गाली देना शुरू कर देते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा- पेशा कोई भी, हमे सबके साथ प्यार-मोहब्बत से पेश आना चाहिए। एक यूजर ने कहा- कभी-कभी देरी हो जाती है, हमे डिलीवरी बॉय का सम्मान करना चाहिए। कस्टमर की इस दरियादिली की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक करीब 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।