Edited By Radhika,Updated: 10 Feb, 2025 12:15 PM
![ordering pizza in hostel became costly college suspended students](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_15_068428971pizza1-ll.jpg)
महाराष्ट्र के पुणे के एक गर्ल्स हॉस्टल में चार छात्राओं को पिज्जा मंगाने पर एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इसके लिए हॉस्टल की ओर से एक नोटिस जारी किया गया और छात्राओं से इसका जवाब मांगा गया।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे के एक गर्ल्स हॉस्टल में चार छात्राओं को पिज्जा मंगाने पर एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इसके लिए हॉस्टल की ओर से एक नोटिस जारी किया गया और छात्राओं से इसका जवाब मांगा गया। जवाब देने के लिए उन्हें समय भी दिया गया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया, तो चारों छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे लेकर अपनी राय बना रहे हैं।
6 फरवरी को एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें बताया गया कि पुणे के मोशी स्थित सोशल वेलफेयर हॉस्टल से चार छात्राओं को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इन छात्राओं को यह सजा इसलिए दी गई, क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था। यह हॉस्टल सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा चलाया जाता है। हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी नरहरे को सूचना मिली कि छात्राओं के कमरे में पिज्जा मंगवाया गया था, जिसके बाद 6 फरवरी को नोटिस जारी कर उन छात्राओं से जवाब मांगा गया।
पिज्जा मंगवाने को लेकर जारी नोटिस में लिखा था, "रूम नंबर 218 में 30 जनवरी 2024 को पिज्जा ऑर्डर करने के बारे में।" नोटिस में बताया गया कि जब जांच की गई, तो कमरे में डोमिनोज का खाली डिब्बा पाया गया, जो यह बताता है कि बाहर से कुछ मंगवाकर खाया गया था, जो हॉस्टल के नियमों के खिलाफ है। इसके बाद चारों छात्राओं से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया। नोटिस में यह भी लिखा था कि अगर दो दिन के भीतर यह नहीं बताया गया कि पिज्जा कौन लेकर आया, तो 8 तारीख को चारों छात्राओं को एक महीने के लिए हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद हॉस्टल प्रशासन ने कार्रवाई की और इन छात्राओं को सस्पेंड कर दिया।