Edited By Archna Sethi,Updated: 02 Jan, 2025 09:53 PM
तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू करने के आदेश
चंडीगढ़, 2 जनवरी:(अर्चना सेठी)पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायती मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने विभाग के उच्च अधिकारियों को सभी गांवों के छप्पड़ों/तालाबों की सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विशेष अभियान चलाकर सभी गांवों के तालाबों की कायाकल्प की जाए।
पंचायती भवन में विभाग के उच्च अधिकारियों, एडीसी, डीडीपीओज, बीडीपीओज और विभिन्न विंगों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पहले चरण में प्रत्येक विधानसभा हलके के लोक प्रतिनिधियों से ऐसे 25 प्रतिशत गांवों की सूची ली जाए, जहां तालाबों की सफाई जल्दी करवाई जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन गांवों में मौसम के अनुसार काम शुरू करवा कर बरसात से पहले तालाबों की सफाई करवाई जाए।
सौंद ने कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के गांवों को मॉडल गांवों के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि गांववासी अपने क्षेत्रों का अधिकतम विकास और उन्नति करवा सकें।
सौंद ने निर्देश दिया कि पंचायती ज़मीनों को पारदर्शी तरीके से ठेके पर दिया जाए, ताकि इससे होने वाली आय को गांवों के विकास पर खर्च किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पंचायती ज़मीनों से अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरू किया था और 12800 एकड़ से अधिक पंचायती ज़मीन अब तक कब्जा मुक्त कर ली गई है, जिसकी बाजार कीमत 3080 करोड़ रुपये से अधिक है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कब्जा मुक्त ज़मीन से करीब 6000 एकड़ क्षेत्र को ठेके पर देने के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 10.76 करोड़ रुपये की वार्षिक आय प्राप्त हुई है। मंत्री ने कहा कि बाकी ज़मीन भी पारदर्शी तरीके से ठेके पर चढ़ाई जाए।