Edited By Radhika,Updated: 24 Dec, 2024 03:35 PM
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को हिदायत दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि, "मैंने RTA (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) बंदलागुडा साउथ जोन में अपना ड्राइविंग लाइसेंस (LMV & MCWG)...
नेशनल डेस्क: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को हिदायत दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि, "मैंने RTA (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) बंदलागुडा साउथ जोन में अपना ड्राइविंग लाइसेंस (LMV & MCWG) रिन्यू करवाया। मैं हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के निवासियों से गुजारिश करता हूं कि वे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं और उसे रिन्यू करवाएं।"
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हादसों और मौतों पर लगाम लगाने के लिए कृपया नाबालिगों को कार और दो पहिया व्हीकल न चलाने दें। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बीते साल सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं। इनमें कुल जिसमें 1,68,491 लोगों की जान गई, जबकि 4,43,366 लोग घायल हुए थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, हर एक घंटे में देशभर में औसतन 53 सड़क हादसे हुए, और हर घंटे 19 लोगों ने इन हादसों में अपनी जान गंवाई। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं के कारण सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग न करने वालों की संख्या रही। आंकड़ों के मुताबिक, खड़े हुए वाहनों से टक्कर के मामलों में 22 % की वृद्धि देखी गई। हालांकि, आमने-सामने टक्कर के मामलों में 2.1 % का इजाफा हुआ, यह अभी भी सड़क हादसों का दूसरा सबसे सामान्य कारण बना हुआ है।