OYO में कुंवारों की एंट्री बंद!  ShaadiDotcom के CEO ने  मांगा डिस्काउंट कोड

Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Jan, 2025 04:07 PM

oyo changes check in rules oyo shaadidotcom anupam mittal

OYO ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स के लिए नई शर्तें लागू की हैं। इसके तहत अब कपल्स को होटल में चेक-इन के लिए अपने रिश्ते का प्रमाण देना होगा। यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की बुकिंग पर लागू होगा। कंपनी ने अपने पार्टनर...

नेशनल डेस्क: OYO ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स के लिए नई शर्तें लागू की हैं। इसके तहत अब कपल्स को होटल में चेक-इन के लिए अपने रिश्ते का प्रमाण देना होगा। यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की बुकिंग पर लागू होगा। कंपनी ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के आधार पर कपल बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।

OYO की इस नई नीति ने सोशल मीडिया पर बहस और मीम्स की बाढ़ ला दी है। इस मामले पर शादीडॉटकॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जो अब चर्चा का विषय बन गई है।

अनुपम मित्तल का ट्वीट और वायरल प्रतिक्रियाएं
शादीडॉटकॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर OYO के CEO रितेश अग्रवाल को टैग करते हुए लिखा, “अब तो ShaadiDotcom पर ‘OYO’ डिस्काउंट कोड बनता है। क्या कहते हैं, रितेश?” उनका यह मजाकिया ट्वीट तेजी से वायरल हो गया।

यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा, “OYO नॉटी अनुपम” के नाम से डिस्काउंट कोड बना दो, तो किसी ने सुझाव दिया कि OYO प्रॉपर्टीज़ में नवविवाहित जोड़ों के लिए हनीमून की पहली दो रातें मुफ्त कर दी जाएं।

OYO की नई पॉलिसी पर कंपनी का बयान
OYO ने रविवार को अपने पार्टनर होटलों के लिए नई पॉलिसी का ऐलान किया। इसमें कहा गया कि होटल अब स्थानीय सामाजिक मानदंडों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कपल बुकिंग स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं। इसके तहत कपल्स को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

सोशल मीडिया पर हलचल
इस नई नीति के चलते सोशल मीडिया पर कई मीम्स और चर्चाएं हो रही हैं। लोग इस पर अपने विचार और अनुभव साझा कर रहे हैं, जिससे यह मुद्दा ऑनलाइन काफी चर्चा में है।
 
OYO की नई पॉलिसी से होटल बुकिंग में पारदर्शिता और सामाजिक संवेदनशीलता का ध्यान रखने की कोशिश की गई है। हालांकि, इस बदलाव पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग इसे सकारात्मक बदलाव मान रहे हैं, वहीं अन्य इसे अनमैरिड कपल्स की स्वतंत्रता में दखल बता रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!