Edited By Rahul Rana,Updated: 23 Apr, 2025 01:20 PM
पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले ने कश्मीर की वादियों को खून और चीखों से भर दिया। अब इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, वे उस आतंक और डर की तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए। इन वीडियो में...
नेशनल डेस्क: पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले ने कश्मीर की वादियों को खून और चीखों से भर दिया। अब इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, वे उस आतंक और डर की तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए। इन वीडियो में सिर्फ गोलियों की आवाजें नहीं हैं, बल्कि उन मासूमों की चीखें हैं जो जिंदगी की भीख मांगते दिखे।
वर्दी से डर, राहत नहीं – जब फौजियों को भी आतंकी समझ बैठे लोग
बुधवार को सामने आए एक वीडियो ने सबको झकझोर दिया। एक महिला, जो अपने बच्चे के साथ हमले से जान बचाकर भाग रही थी, जब भारतीय सेना के जवान उसे बचाने पहुंचे, तो वह कांपने लगी। महिला गिड़गिड़ाते हुए बोली,
“मुझे मार दो, लेकिन मेरे बच्चे को मत मारना।”
यह सुनकर एक फौजी जवान ने तुरंत आगे बढ़कर भरोसा दिलाया:
“डरिए नहीं मां जी, हम इंडियन आर्मी हैं। आपको बचाने आए हैं।”- यह दृश्य न सिर्फ लोगों के अंदर बसे खौफ को दिखाता है, बल्कि उस विश्वास की दरार को भी उजागर करता है जो आतंक की वजह से बन गई है।
धर्म पूछकर मारी गई गोलियां, कश्मीर में खून का खेल
वीडियो के अनुसार, आतंकियों ने फौजी की वर्दी पहन रखी थी और पर्यटकों से उनका धर्म पूछ-पूछकर गोली चलाई। इसलिए जब असली सेना वहां पहुंची, तो भ्रम और डर का माहौल बन गया। वीडियो में छोटे बच्चे तक रोते-बिलखते दिख रहे हैं, कुछ अपने माता-पिता को ढूंढ रहे हैं, कुछ घायल लोगों की चीखों में मदद की गुहार लगा रहे हैं।
सेना का भरोसा, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
हालांकि, सेना के जवानों ने तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी डरे-सहमे लोगों को अपने सुरक्षा घेरे में लिया और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। वीडियो में एक जवान को लोगों को शांत करते हुए सुना जा सकता है:
"आप सभी सुरक्षित हैं, हम आपके साथ हैं। अब कोई खतरा नहीं है।"
धरती का स्वर्ग, पल में बना खौफ का मंजर
यह हमला न केवल एक आतंकी घटना थी, बल्कि मानवता पर हमला था। जो कश्मीर ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है, वहां पल भर में नरक जैसे हालात बन गए। 26 निर्दोष लोगों की जान इस हमले में गई, जिनमें कई पर्यटक थे। वीडियो में नजर आ रही रूह कंपा देने वाली सच्चाई इस बात का प्रमाण है कि आतंकवाद किसी धर्म या इंसानियत को नहीं देखता।