Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Apr, 2025 05:24 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिससे लोगों में गहरा गुस्सा है। सरकार इस हमले को लेकर लगातार सक्रिय है और तुरंत फैसले ले रही है।
नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिससे लोगों में गहरा गुस्सा है। सरकार इस हमले को लेकर लगातार सक्रिय है और तुरंत फैसले ले रही है।
हमले के बाद भारत ने दिल्ली में मौजूद विदेशी राजदूतों को विदेश मंत्रालय बुलाया। इस मीटिंग में अमेरिका, चीन, रूस, जापान और ब्रिटेन जैसे कई बड़े देशों के राजदूत शामिल हुए। उन्हें बताया गया कि पहलगाम में क्या हुआ और भारत इस हमले को कैसे देख रहा है।
भारत ने इस मीटिंग में G-20 देशों के साथ-साथ पड़ोसी देशों के राजनयिकों को भी जानकारी दी। बैठक शाम 4 बजे शुरू हुई और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इसमें पहुंचे। भारत ने करीब 200 देशों के राजनयिकों को पहलगाम हमले और आतंक के खिलाफ अपनी नीति के बारे में बताया।
इन देशों को भारत ने किया ब्रीफ: अमेरिका, यूके, रूस, ईयू, इटली, कतर, जापान, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, मलेशिया, ओमान, यूएई, कतर, नॉर्वे।