Edited By Pardeep,Updated: 23 Apr, 2025 05:54 AM
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, और सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए।
नई दिल्लीः कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, और सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज कश्मीर में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।'' रमेश ने कहा कि यह एकजुट सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने का समय है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, "यह हमला अनुत्तरित नहीं रह सकता और न रहना जाना चाहिए।"
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है।'' उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, इस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना करती हूं।''