Breaking




भारत की सख्ती से घबराया पाकिस्तान? मिसाइल टेस्टिंग की तैयारी में जुटा, इस दिन अरब सागर क्षेत्र में होगा परीक्षण

Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Apr, 2025 04:25 PM

pahalgam terrorist attack jammu and kashmir pakistan karachi coast

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से कड़ा रुख अपनाया है, उससे पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है। इसी बीच एक नया घटनाक्रम सामने आया है जिसने फिर से सबका ध्यान खींचा है- पाकिस्तान 24-25 अप्रैल को कराची तट...

नेशनल डेस्क:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से कड़ा रुख अपनाया है, उससे पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है। इसी बीच एक नया घटनाक्रम सामने आया है जिसने फिर से सबका ध्यान खींचा है- पाकिस्तान 24-25 अप्रैल को कराची तट से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या यह सिर्फ एक सैन्य अभ्यास है, या फिर भारत पर दबाव बनाने की एक रणनीति?

अरब सागर में ‘नो फ्लाई ज़ोन’, हाई अलर्ट पर पाकिस्तान

पाकिस्तान ने इस परीक्षण के लिए अरब सागर में नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। यह मिसाइल टेस्ट कराची के पास विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में किया जाएगा। साथ ही पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को भी हाई अलर्ट पर रखा है, जिससे साफ है कि यह कदम सामान्य सैन्य अभ्यास नहीं, बल्कि एक सन्देश देने की कोशिश है।

भारत की सुरक्षा एजेंसियां चौकस

भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने इस मिसाइल परीक्षण को लेकर अपनी सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है। विशेष रूप से मुंबई और अन्य तटीय इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग को और कड़ा किया गया है। भारत के लिए यह एक रणनीतिक संकेत है कि पाकिस्तान आतंकी घटनाओं के बाद भी उकसावे की नीति से पीछे नहीं हट रहा।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और पाकिस्तान की बौखलाहट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS मीटिंग में लिए गए फैसलों से पाकिस्तान को सीधा झटका लगा। इनमें शामिल थे:

  • सिंधु जल संधि को निलंबित करना

  • पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना

  • अटारी बॉर्डर बंद करने का फैसला

  • उच्चायोग में अधिकारियों की संख्या घटाना

  • पाक अधिकारियों को देश छोड़ने के निर्देश

इन निर्णयों के बाद पाकिस्तान की ओर से यह मिसाइल टेस्ट उसी बौखलाहट का संकेत माना जा रहा है।

आतंकियों की पहचान और बड़े इनाम का ऐलान

इस बीच अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान की है - आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा। इनकी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। ये वही आतंकी हैं जिन्होंने मैदान में पर्यटकों को धर्म पूछ-पूछकर निशाना बनाया और हत्या कर दी।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!