mahakumb

पेट के ऊपरी हिस्से में होता है दर्द तो यह है गंभीर बीमारी का संकेत!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Mar, 2025 04:23 PM

pain in the upper part of the stomach then this is a sign of a serious illness

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खान-पान सेहत पर बुरा असर डाल रहे हैं। खासकर खराब लाइफस्टाइल की वजह से लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इनमें से एक आम समस्या फैटी लिवर है। यह तब होता है जब लिवर की कोशिकाओं में जरूरत से ज्यादा फैट जमा हो...

नेशनल डेस्क। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खान-पान सेहत पर बुरा असर डाल रहे हैं। खासकर खराब लाइफस्टाइल की वजह से लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इनमें से एक आम समस्या फैटी लिवर है। यह तब होता है जब लिवर की कोशिकाओं में जरूरत से ज्यादा फैट जमा हो जाता है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है।

कैसे होती है फैटी लिवर की समस्या?

हम जो भी खाते-पीते हैं उसका सीधा असर हमारे लिवर, पेट, आंतों और किडनी पर पड़ता है। गलत खान-पान की वजह से लिवर में फैटी एसिड और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर बढ़ जाता है जिससे लिवर में चर्बी जमा होने लगती है। आमतौर पर यह समस्या ज्यादा तला-भुना, ऑयली फूड और मीठा खाने से होती है।

PunjabKesari

 

फैटी लिवर के लक्षण

अगर आपका लिवर फैटी हो रहा है तो आपके शरीर में कुछ संकेत दिखने लगते हैं:

➤ पेट के आसपास चर्बी जमा होना
➤ चेहरे पर मुंहासे या त्वचा से जुड़ी समस्याएं
➤ आंखों और त्वचा का पीला पड़ना
➤ अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस होना
➤ त्वचा पर काले धब्बे दिखना

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपने खान-पान में सुधार करें।

PunjabKesari

 

फैटी लिवर के प्रकार

फैटी लिवर मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है:

➤ नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर (NAFLD) – यह अधिकतर गलत खान-पान और मोटापे की वजह से होता है।
➤ अल्कोहोलिक फैटी लिवर (AFLD) – यह अधिक शराब पीने से लिवर में चर्बी बढ़ने की वजह से होता है।
➤ अगर शुरुआत में ही इस समस्या को पहचाना जाए तो इसे आसान तरीकों से ठीक किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: ATM फ्रॉड से सावधान: ठगों की नई चाल! आपकी एक चूक से Bank Account हो सकता है खाली

 

फैटी लिवर से बचने के लिए डाइट में करें ये बदलाव

फैटी लिवर को ठीक करने के लिए सही खान-पान बहुत जरूरी है। अगर आप प्राकृतिक उपायों को अपनाएंगे तो लिवर को स्वस्थ रखा जा सकता है।

धनिया और इलायची की चाय – लिवर के लिए रामबाण इलाज

धनिया और इलायची से बनी चाय लिवर को डिटॉक्स करने और उसकी सेहत सुधारने में मदद करती है। यह लिवर टॉनिक की तरह काम करती है और शरीर से फालतू चर्बी को हटाने में मदद करती है।

 

यह भी पढ़ें: Uber का धांसू ऑफर, अगर कैब लेने के बाद फ्लाइट हुई मिस तो मिलेगा 7500 रुपये का मुआवजा

 

कैसे बनाएं धनिया और इलायची की चाय?

✔ सामग्री:

1 मुट्ठी धनिया पत्तियां
3 इलायची
2 कप पानी

✔ बनाने का तरीका:

: धनिया पत्तियों और इलायची को पीस लें।
: एक पैन में 2 कप पानी डालकर गर्म करें।
: इसमें पिसी हुई इलायची और धनिया पत्ती डालें।
: पानी को तब तक उबालें जब तक यह आधा (1 कप) न रह जाए।
:  इसे छानकर सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले पिएं।

PunjabKesari

 

धनिया और इलायची की चाय के फायदे

➤ लिवर को डिटॉक्स करती है
➤ पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है
➤ ब्लड शुगर कंट्रोल करती है
➤ इम्यूनिटी को मजबूत करती है
➤ लिवर को रिपेयर करने में मदद करती है

इलायची में मौजूद डिटॉक्सिफाइंग एजेंट शरीर से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं। साथ ही यह लिवर एंजाइम्स को सक्रिय कर लिवर के काम को आसान बनाती है।

फैटी लिवर से बचने के लिए जरूरी टिप्स

➤ तला-भुना और ज्यादा मीठा खाने से बचें
➤ ज्यादा पानी पिएं और डिटॉक्स ड्रिंक्स अपनाएं
➤ रोजाना हल्का व्यायाम और योग करें
➤ शराब और धूम्रपान से दूर रहें
➤ फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें खाएं

अगर आप सही खान-पान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं तो फैटी लिवर को आसानी से ठीक किया जा सकता है। धनिया और इलायची की चाय लिवर को साफ करने और फैटी लिवर से बचाने में मदद कर सकती है। अगर आपको लिवर से जुड़ी कोई समस्या महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!