Edited By Rahul Rana,Updated: 30 Oct, 2024 04:34 PM
विवादित बाल कथा वाचक अभिनव अरोड़ा इन दिनों ट्रोलिंग के दौर से गुजर रहे हैं। लोगों का मानना है कि अभिनव का इस्तेमाल उसके मां-बाप ने केवल रील बनाने और पैसा कमाने के लिए किया है।
नेशनल डेस्क। विवादित बाल कथा वाचक अभिनव अरोड़ा इन दिनों ट्रोलिंग के दौर से गुजर रहे हैं। लोगों का मानना है कि अभिनव का इस्तेमाल उसके मां-बाप ने केवल रील बनाने और पैसा कमाने के लिए किया है। कुछ यूट्यूबर्स ने भी अभिनव अरोड़ा को झूठे व्यवहार और रील बनाकर लोगों की श्रद्धा से खिलवाड़ करना बताया है।
उन पर आरोप लगाए जा रहें हैं कि वह केवल अपने मां बाप के कहने पर ये सब करते हैं जिससे कि वह सुर्खियों में बनें रहें। हाल ही में अब अभिनव अरोड़ा ने मीडिया के सामने आकर अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस मौके पर बातचीत करते हुए अभिनव अरोड़ा ने ट्रोलर्स को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरी खुशियां छीन ली हैं। अभिनव अरोड़ा ने कहा कि मैं पिछली दिवाली बहुत खुश था क्योंकि प्रभु श्री राम ने मुझे बुलाया था और मैंने अपनी आंखों से दीपोत्सव देखा था, अयोध्या जी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था।
आगे अरोड़ा ने कहा कि दिवाली तो खुशियां मनाने और बांटने का नाम है, लेकिन इन ट्रोलर्स और यूट्यूबर्स ने मेरी खुशियां छीन लीं लेकिन कोई बात नहीं आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, और इन यूट्यूबर्स और ट्रोलर्स को भी हैप्पी दिवाली।