Edited By Tanuja,Updated: 26 Apr, 2025 02:00 PM
ब्रिटेन की राजधानी लंदन की सड़कों पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें एक बार फिर सामने आ गईं। कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में....
London: ब्रिटेन की राजधानी लंदन की सड़कों पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें एक बार फिर सामने आ गईं। कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को, लंदन स्थित पाकिस्तानी दूतावास की बालकनी से एक पाक अधिकारी ने गला रेतने की धमकी दी। यह शर्मनाक इशारा पाकिस्तानी सेना के कर्नल तैमूर राहत ने किया, जिसने यह दिखा दिया कि आतंकवाद पाकिस्तान की नीतियों का ही हिस्सा है। भारतीय छात्रों और प्रवासियों ने जब 26 मासूम लोगों की हत्या के खिलाफ पाक मिशन के बाहर विरोध जताया, तो पाक अधिकारी ने न केवल सिर काटने का इशारा किया
कौन है ये पाक अधिकारी?
पाकिस्तानी सेना के रक्षा अताशे कर्नल तैमूर राहत, जो लंदन स्थित पाकिस्तानी मिशन में तैनात हैं, ने दूतावास की बालकनी से भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर सिर काटने का इशारा किया ही नहीं किया बल्कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर भी दिखाई, जिस पर 'Chai is Fantastic' लिखा हुआ था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भारतीय छात्रों ने रिकॉर्ड कर लिया है, जिसमें पाक अधिकारी का व्यवहार साफ नजर आता है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक, तेजस भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कर्नल राहत ने जानबूझकर उत्तेजक हरकत की, लेकिन भारतीय प्रदर्शनकारी शांत रहे और विरोध जारी रखा।
अभिनंदन की तस्वीर क्यों?
पाक अधिकारी द्वारा अभिनंदन की तस्वीर दिखाना यह दर्शाता है कि पाकिस्तान अब भी 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक की घटना को लेकर बौखलाया हुआ है। गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था, और पाक की गिरफ्त में आने के बाद भारत के दबाव में उन्हें रिहा करना पड़ा था। उनकी वीरता के लिए भारत सरकार ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया था।
ये भी पढ़ेंः- पहलगाम हमला: रूस का आपात अलर्ट, पुतिन ने कहा- हालात बेहद नाजुक, कभी भी भड़क सकता भारत-पाक युद्ध !
पाक अधिकारी की हरकत पर उठे सवाल
ब्रिटेन जैसे लोकतांत्रिक देश में एक विदेशी मिशन के अधिकारी द्वारा इस प्रकार की धमकी और इशारा करना न केवल कूटनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन है, बल्कि यह साफ दर्शाता है कि आतंक का समर्थन पाकिस्तान की सरकारी सोच में गहराई तक समाया हुआ है। भारत सरकार से उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाएगी और ब्रिटेन सरकार से औपचारिक शिकायत कर इस मामले में कार्रवाई की मांग करेगी। बता दें बीते मंगलवार को पहलगाम के बैसारन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे, जिनमें कई पर्यटक शामिल थे। इस हमले के खिलाफ दुनिया भर में बसे भारतीय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लंदन में हुआ यह प्रदर्शन भी उसी कड़ी का हिस्सा था।