Edited By Rohini,Updated: 06 Jan, 2025 04:39 PM
भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है। इस हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया है और कहा है कि पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह अपनी गलती का ठीकरा पड़ोसी देशों पर फोड़ता है।
नेशनल डेस्क। भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है। इस हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया है और कहा है कि पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह अपनी गलती का ठीकरा पड़ोसी देशों पर फोड़ता है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हुए हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों को देखा है जिसमें कई लोगों की जानें गई हैं। हम किसी भी निर्दोष नागरिक पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा करते हैं।"
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा, "पाकिस्तान की यह आदत रही है कि वह अपनी आंतरिक समस्याओं का दोष अपने पड़ोसी देशों पर डालता है। हम अफगान प्रवक्ता की प्रतिक्रिया पर भी ध्यान दे रहे हैं।"
कब हुआ था हमला?
दिसंबर 2024 में तालिबान ने दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बारमल जिले में हवाई हमले किए थे जिनमें 46 लोग मारे गए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। अफगान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने चार जगहों को निशाना बनाया था। अफगान रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा था कि हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों में अधिकतर लोग वजीरिस्तान के शरणार्थी कैंप से थे।
वहीं तालिबान सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों और आक्रमण के खिलाफ है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाई से समस्या का समाधान नहीं होगा। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान अपनी धरती की रक्षा करने का अधिकार रखता है और इस कायराना हमले का जवाब दिया जाएगा।