VIDEO:भारत से हार के बाद PAK मीडिया का जबरदस्त रिएक्शन ! पाकिस्तानी फैंस ने कोहली की तारीफों के बांधे पुल, बोले- " हमारी टीम को गोली मार दो..."

Edited By Tanuja,Updated: 24 Feb, 2025 12:05 PM

pakistan media reacts to india s win

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की....

Islamabad: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतक (100*) लगाकर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस जीत के बाद जहां पाकिस्तानी मीडिया ने कोहली की पारी की तारीफ की, वहीं भारतीय फैंस जबरदस्त जश्न मनाते नजर आए।  

 


पाकिस्तान की हार के बाद वहां के मीडिया में इस पर जमकर चर्चा हुई। प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया हाउस ने कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की 

डॉन (Dawn)  ने लिखा- "चैंपियंस ट्रॉफीः  कोहली ने पारी संभाली, भारत को दिलाई जीत", और बताया कि भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

जियो न्यूज (Geo News  ने हेडलाइन दी: "कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा झटका", और बताया कि अय्यर (56) और कोहली (100*) ने भारत को जीत दिलाई।  

एआरवाई न्यूज (ARY News)  ने मैच को ‘एकतरफा’ बताते हुए लिखा:  "भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में करारी शिकस्त दी।"  

 

 फैंस बोले- "बाप-बाप होता है...!" 
भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था। फैंस नेढोल-नगाड़ों के साथ सड़कों पर जश्न मनाया, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।  सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान की हार पर भारतीय फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। एक फैन ने कहा "खेल का मैदान हो या जंग का, बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा!" इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दो मुकाबले जीत लिए  और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। वहीं, पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट का सफर लगभग खत्म हो चुका है क्योंकि वह अपने दोनों मुकाबले हार चुका है। अब उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।  
 

CELEBRATION IN PAKISTAN FOR VIRAT KOHLI'S HUNDRED. 🤯pic.twitter.com/WOkDj8d8nN

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025

 
बता दें कि  पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए।   सौद शकील (62) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की।  भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारतीय टीम ने 42.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।  विराट कोहली (100*) और श्रेयस अय्यर (56) के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल (42) ने भी टीम को शानदार शुरुआत दी।   चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की यह जीत न सिर्फ क्रिकेट इतिहास में याद रखी जाएगी बल्कि  भारत-पाक मुकाबलों की रोमांचक परंपरा का एक और यादगार अध्याय बन गई। 

 

This is how it feels to win against Pakistan 🥳 Jai Hind 🇮🇳#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/b5PzBIBgVS

— Aditi. (@Sassy_Soul_) February 23, 2025

 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!