mahakumb

भारत-अमेरिका के घातक फाइटर जेट के सौदे से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- ये अच्छा नहीं होगा

Edited By Harman Kaur,Updated: 14 Feb, 2025 04:48 PM

pakistan upset with india america s fighter jet deal

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका भारत को F-35 फाइटर जेट बेचता है तो इससे दक्षिण एशिया में सैन्य असंतुलन बढ़ जाएगा। इस फैसले से क्षेत्र की रणनीतिक स्थिरता पर नकारात्मक असर पड़ेगा, जो शांति के लिए...

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका भारत को F-35 फाइटर जेट बेचता है तो इससे दक्षिण एशिया में सैन्य असंतुलन बढ़ जाएगा। इस फैसले से क्षेत्र की रणनीतिक स्थिरता पर नकारात्मक असर पड़ेगा, जो शांति के लिए खतरे की बात है। शफकत अली खान ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को F-35 जेट बेचना एकतरफा, भ्रामक और कूटनीतिक दृष्टि से गलत कदम होगा।
PunjabKesari
यह घटना उस समय सामने आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अपने सबसे आधुनिक और ताकतवर F-35 जेट देने के लिए तैयार है। इस प्रस्ताव से पाकिस्तान को कड़ी आपत्ति है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अगर यह डील पूरी होती है तो इससे दक्षिण एशिया में सैन्य असंतुलन का खतरा होगा। उनका मानना है कि यह कदम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए सही नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका का यह फैसला एकतरफा और कूटनीतिक मानदंडों के खिलाफ है।
PunjabKesari
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत में पाकिस्तान को आतंकवाद बढ़ावा देने के लिए फटकार भी लगाई गई। संयुक्त बयान में कहा गया कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए न होने दे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!