Edited By Tanuja,Updated: 12 Oct, 2024 03:57 PM
![pakistani gets life term for murder of indian restaurant manager in uk](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_15_47_299264431uk-ll.jpg)
ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के 25 वर्षीय व्यक्ति को एक भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस साल 14...
लंदन: ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के 25 वर्षीय व्यक्ति को एक भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस साल 14 फरवरी को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के रीडिंग में साइकिल से घर लौटने के दौरान, रेस्तरां प्रबंधक को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई।
शाजेब खालिद को रीडिंग क्राउन अदालत में सुनवाई के बाद, 36 वर्षीय विग्नेश पट्टाभिरामन की हत्या के मामले में पिछले महीने दोषी करार दिया गया था और इस सप्ताह की शुरुआत में अदालत ने उसे सजा सुनाई। टेम्स वैली पुलिस में प्रमुख अपराध इकाई के वरिष्ठ जांच अधिकारी, ‘डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर' स्टुअर्ट ब्रैंगविन ने कहा, ‘‘खालिद को सुनाई गई लंबी सजा से मैं खुश हूं। यह उसके कृत्य की वास्तव में घृणित प्रकृति को दर्शाता है।''