पाकिस्तान में कट्टर मुसलमान भी बोल रहे जय श्री राम, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Edited By Tanuja,Updated: 10 Jul, 2024 01:48 PM

pakistani muslim chanting jai shri ram video viral

पाकिस्तान के कट्टर मुस्लिम क्षेत्र सिंध प्रांत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के  मुसलमान जय श्री राम कहते नजर आ रहे हैं

पेशावरः पाकिस्तान के कट्टर मुस्लिम क्षेत्र सिंध प्रांत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के  मुसलमान जय श्री राम कहते नजर आ रहे हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की घटती संख्या चिंता का विषय है लेकिन पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक ऐसा शहर और बाजार है, जहां पर हिंदुओं की आबादी भारी संख्या में हैं। पाकिस्तान के इस बाजार में ज्यादातर दुकानें हिंदुओं की हैं, जिसकी वजह से यहां पर हिंदुओं का वर्चस्व है और इस बाजार में हिंदू और मुसलमानों का भाई-चारा एक मिसाल है।यही वजह है कि  इस बाजार में पाकिस्तान के कट्टर मुसलमान भी जय श्री राम बोलते दिख जाते हैं।

दरअसल, एक ब्लागर साजन चौहान ने इस बाजार के बारे में वीडियो साझा किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मौलवी जी राम-राम बोलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सिंध प्रांत के उमरकोट का है। ब्लागर के मुताबकि, उमरकोट में 80 फीसदी दुकानें हिंदुओं की हैं। यहां पर हिंदुओं और मुसलमानों में  बेहद प्रेम व भाईचारा है जबकि  पाकिस्तान के कई इलाकों में हिंदुओं और मुसलमानों के लिए दुकानों पर पानी पीने के लिए गिलास भी अलग से रखी गई हैं।

 PunjabKesari
इससे पहले पाकिस्तान के एक व्लागर ने वीडियो साझा किया था  जिसमें दुकानदार का कहना था कि अगर वह हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग बर्तन नहीं रखेगा तो कोई मुसलमान उसके दुकान पर सामान लेने नहीं आएगा। जबकि उमरकोट में ऐसा नहीं है। यहां के एक मौलवी ने बताया कि हम साथ में भोजन भी करते हैं। साजन चौहान सबसे पहले उमरकोट के बड़े मेडिकल स्टोर पर पहुंचे ।दुकान में काम कर रहे कर्मचारी भी हिंदू हैं और आपस में राम-राम से अभिवादन करते हैं। 

 
एक अन्य जूते की दुकान पर एक मौलवी साहब मिले, उन्होंने जय श्री राम से अभिवादन किया और बताया कि यहां पर हिंदू-मुसलमान का कोई मसला नहीं है और सब लोग बड़े प्रेम से रहते हैं। इस दौरान दुकानदार ने बताया कि मौलवी जी उनके दोस्त हैं। बाजार में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं. इस बाजार में लंबे समय से हिंदुओं का कब्जा है।   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!