पाकिस्‍तान के पासपोर्ट रैंकिंग में महा गिरावट,  UAE को मिला नया मुकाम, इस स्थान पर पहुंचा भारत

Edited By Tanuja,Updated: 03 Jan, 2024 06:41 PM

pakistani passport ranked worst globally

राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक मंदहाली से जूझ रहे  पाकिस्‍तान को  साल 2024 शुरू होते ही बड़ा  झटका लगा है।  ताजा पासपोर्ट रैंकिंग  में...

इस्‍लामाबाद: राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक मंदहाली से जूझ रहे  पाकिस्‍तान को  साल 2024 शुरू होते ही बड़ा  झटका लगा है।  ताजा पासपोर्ट रैंकिंग  में पाकिस्‍तान रसातल में पहुंच गया है जबकि UAE  के पासपोर्ट ने नया मुकाम हासिल किया  है। ग्‍लोबल सिटिजनशिप फाइनेंशियल एटवाइजरी कंपनी एर्टन कैपिटल ने यह रैंकिंग जारी की है।

 

दुनिया में सबसे शक्तिशाली बना UAE का पासपोर्ट
खाड़ी देश संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के पासपोर्ट को दुनिया में सबसे शक्तिशाली माना गया है। UAE के पासपोर्ट धारक नागरिक को दुनिया के 130 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल रही है। UAE की कुल मोबिल‍िटी स्‍कोर 180 माना गया है। वहीं पाकिस्‍तान को 47 मोबिलिटी स्‍कोर मिला है जो दुनिया में 5वां सबसे कम शक्तिशाली पासपोर्ट है। इस ताजा रैंकिंग में भारत को 77वां स्‍थान मिला है।

PunjabKesari

रैंकिंग में कहा गया है कि UAE का पासपोर्ट रखने वाले नागर‍िक 130 देशों में बिना पहले वीजा लिए यात्रा कर सकते हैं। वहीं 50 देश ऐसे हैं जो UAE के नागर‍िकों को वीजा ऑन अराइवल की सुव‍िधा देते हैं। गल्‍फ टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एर्टन कैपिटल ने बताया कि यूएई की सकारात्‍मक कूटनीति की वजह से ही उसके पासपोर्ट की ताकत इतना ज्‍यादा बढ़ गई है। इस लिस्‍ट में दूसरा स्‍थान जर्मनी, स्‍पेन, फ्रांस, नीदरलैंड और इटली को मिला है।

 

जानें भारतीय पासपोर्ट का स्थान 
भारत को 77 वां स्‍थान मिला है।  जिन देशों को 178 मोबिलिटी स्‍कोर मिला है  इनके पासपोर्ट  खने वाले नागर‍िक 178 देशों में जा सकते हैं। वहीं स्‍वीडन, फ‍िनलैंड, लग्‍जमबर्ग, ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड के पासपोर्ट धारक को 177 देशों में जाने की अनुमति है।  भारत के पासपोर्टधारक को 26 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है।  वहीं 51 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुव‍िधा भारतीयों को मिलती है। वहीं 121 देशों की यात्रा के लिए भारतीयों को वीजा लेना अनिवार्य है।

PunjabKesari

पाकिस्तान का जानें हाल
पाकिस्‍तान को इस लिस्‍ट में सबसे निचले स्‍तर पर मौजूद देशों में स्‍थान मिला है। पाकिस्‍तान को 47 वां स्‍थान मिला है। पाकिस्‍तानी पासपोर्ट रखने वाले नागरिकों को दुनिया के केवल 11 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। पाकिस्‍तान के बाद सोमालिया, अफगानिस्‍तान, इराक और युद्धग्रस्‍त सीरिया है।  पाकिस्‍तान की कंगाली की वजह से कई देश उससे किनारा कर रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्‍तानी नागरिक दुनिया के कई देशों खासकर सऊदी अरब, यूएई, कतर जैसे देशों में चोरी और भीख मांगने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पाकिस्‍तान दुनिया में भिखारियों का निर्यातक देश बन गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!