Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Feb, 2025 07:14 PM
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। अब तक 48 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जिसमें यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से भी लोग शामिल हैं।
नेशनल डेस्क : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। अब तक 48 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जिसमें यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से भी लोग शामिल हैं। पाकिस्तान के कराची से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी रामनाथ मिश्रा भी अपनी परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं। वह 400 हिंदू और सिखों की अस्थियों को विसर्जन के लिए लेकर आए हैं।
रामनाथ मिश्रा ने बताया कि वह संगम का जल लेकर दिल्ली जाएंगे, जहां 21 फरवरी को निगम बोध घाट पर अस्थि कलशों का पूजन करेंगे। इसके बाद, हरिद्वार तक रथ यात्रा निकाली जाएगी और 22 फरवरी को सती घाट पर अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।
मिश्रा ने यह भी बताया कि उनके परिवार ने कराची में पंचमुखी हनुमान मंदिर को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था। उन्होंने 9 साल में 400 अस्थि कलश इकट्ठे किए हैं और अब उनका उद्देश्य इन अस्थियों का सम्मानपूर्वक विसर्जन करना है। वह नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं और उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के लोगों के लिए वीजा नियमों में ढील देने की अपील भी की है।