कल्लाकुरिची शराब त्रासदी: पलानीस्वामी बोले-  मुख्यमंत्री स्टालिन के लिए जवाब देने का वक्त शीघ्र आएगा

Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Jun, 2024 02:50 PM

palaniswami said  the time to answer for chief minister stalin will come soon

पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि कल्लाकुरिची में 50 से अधिक लोगों की जान लेने वाली अवैध शराब त्रासदी पर स्पष्टीकरण देना तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए इस पर जवाब देने का ‘वक्त शीघ्र आएगा.....

नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि कल्लाकुरिची में 50 से अधिक लोगों की जान लेने वाली अवैध शराब त्रासदी पर स्पष्टीकरण देना तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए इस पर जवाब देने का ‘वक्त शीघ्र आएगा।'
PunjabKesari
सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के खिलाफ यहां से राज्यव्यापी विरोध अभियान की अगुवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि करूणापुरम में नकली शराब बनाने और उसे बेचे जाने को लेकर नजर आ रही लोगों की बदहवास एवं अशांत स्थिति पर मुख्यमंत्री का जवाब जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की जान ले रही अवैध शराब पर अंकुश लगाने में सत्तारूढ़ द्रमुक की विफलता के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाग लेने से रोका गया।
PunjabKesari
पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘जैसे कोई हवा को रोक नहीं सकता, उसी तरह द्रमुक इस अवैध शराब पर अन्नाद्रमुक सदस्यों और लोगों में व्याप्त अशांति को नहीं रोक सकती है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को राज्यभर में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं लेने दिया गया। आज के प्रदर्शन के लिए कल्लाकुरिची में बनाए गए मंच को हटा दिया गया ताकि विपक्षी दल इस मुद्दे को उठा नहीं सकें। विभिन्न जिला मुख्यालयों पर ऐसा ही प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के इस्तीफे की मांग की गई। चेन्नई में प्रदर्शन की अगुवाई राज्य के पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!