Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Dec, 2024 11:26 AM
![pandit dhirendra shashtri brother shaligram garg on viral video](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_24_304739677garg-ll.jpg)
पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा अपनी हालिया सनातन यात्रा को लेकर चर्चा में थे। इसी दौरान उनके भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने रिश्ते खत्म करने की बात कह रहे थे। इस वीडियो...
नेशनल डेस्क. पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा अपनी हालिया सनातन यात्रा को लेकर चर्चा में थे। इसी दौरान उनके भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने रिश्ते खत्म करने की बात कह रहे थे। इस वीडियो को लेकर बवाल मच गया था। हालांकि, अब शालिग्राम गर्ग ने इस मामले पर यूटर्न लेते हुए स्थिति स्पष्ट की है।
शालिग्राम गर्ग का बयान
शालिग्राम गर्ग ने दूसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनका वीडियो गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य कभी भी ऐसा कुछ नहीं था। कई बार हम कुछ सही कहना चाहते हैं, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश कर दिया जाता है। मैं जो कुछ भी वीडियो में बोल रहा था, उसमें मैं सभी सनातनी हिंदुओं और साधु-संतों से माफी मांग रहा था। लेकिन उसे गलत ढंग से दिखाया गया।
गलत बातों पर यकीन न करें
शालिग्राम ने यह भी कहा कि सनातन हिंदुओं की बालाजी महाराज के प्रति जो आस्था है। उसे ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि उस वीडियो पर विश्वास न करें और समाज में गलत बातें न फैलाएं। शालिग्राम गर्ग ने बागेश्वर धाम के हिंदू एकता के काम का समर्थन करने की बात भी कही। उन्होंने अंत में "जय सियाराम, जय बागेश्वर धाम" भी कहा।
क्या था पूरा मामला?
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_25_375230687garg2.jpg)
कुछ दिन पहले शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने रिश्ते खत्म करने की बात कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में था। अब शालिग्राम गर्ग ने इस वीडियो को माफीनामा बताया है और कहा कि उन्होंने सभी सनातनी हिंदू साधु संतों से क्षमा मांगी थी, लेकिन मीडिया ने उसे गलत तरीके से पेश किया।