आतंकवादी पन्नू का नया प्लान: भारतीय और रूसी राजदूतों की लोकेशन बताने वालों के लिए रखा मोटा ईनाम

Edited By Tanuja,Updated: 19 Dec, 2024 03:00 PM

pannun threatens indian ambassador drags russia into conspiracy

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने एक नई साजिश रचते हुए रूस पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ...

International Desk: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने एक नई साजिश रचते हुए रूस पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में रूस की भूमिका थी। पन्नू ने दावा किया कि रूस ने कनाडा स्थित अपने दूतावास से निज्जर के टेलीग्राम अकाउंट को हैक किया और उसकी जानकारी भारत को दी। इसके बाद, पन्नू ने भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और कनाडा में रूसी राजदूत ओलेग स्टेपानोव पर हमला करने की धमकी दी है। उसने यह भी कहा कि जो कोई इन राजदूतों की लोकेशन बताएगा, उसे 25,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

 

पन्नू की यह धमकी उसकी घृणित मानसिकता और आतंकी मंशा को दिखाती है। अमेरिका ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और एक बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार अपने देश में सभी राजनयिकों और कांसुलर कर्मियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अमेरिका ने यह स्पष्ट किया कि वह इस प्रकार की धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।पन्नू की यह हरकत रूस को बेवजह निशाना बनाने की कोशिश है, जबकि विश्लेषकों का मानना है कि पन्नू और उसके खालिस्तानी समर्थक अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए झूठे आरोपों का सहारा ले रहे हैं।

 

उनका भारत विरोधी रुख अब पर्याप्त नहीं रहा, इसलिए उन्होंने रूस को भी अपनी साजिश का हिस्सा बनाने की कोशिश की है।पन्नू की यह साजिश भारत और रूस के मजबूत रिश्तों को कमजोर करने की मंशा रखती है, जो दशकों से रणनीतिक साझेदार रहे हैं। पन्नू के आरोप और धमकियां न केवल निराधार हैं, बल्कि आतंक और नफरत फैलाने की साजिश का हिस्सा भी हैं। भारत और रूस की सरकारें और जनता इन साजिशों को पूरी तरह से समझती हैं।
 
 
 
 
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!