Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Sep, 2024 06:57 PM
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली में माता-पिता द्वारा फोन देने से मना किए जाने पर 19 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली में माता-पिता द्वारा फोन देने से मना किए जाने पर 19 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात देसलपाड़ा में हुई। अधिकारी ने कहा, "उसके परिजनों ने हमें बताया कि वह परेशान थी क्योंकि उन्होंने उसे मोबाइल फोन नहीं दिया था। उसने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली।" उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।