mahakumb

‘परीक्षा पे चर्चा’ आज: PM मोदी, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी छात्रों से करेंगे संवाद

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Feb, 2025 08:25 AM

pariksha pe charcha today pm modi will interact with student

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के मंडपम में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में संवाद करेंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम, अभिनेता विक्रांत मैसी और अन्य 12 प्रसिद्ध हस्तियां भी हिस्सा...

नेशनल डेस्क। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के मंडपम में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में संवाद करेंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम, अभिनेता विक्रांत मैसी और अन्य 12 प्रसिद्ध हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। ये हस्तियां बच्चों को गाइडेंस देंगी और उन्हें प्रेरित करेंगी। इन हस्तियों के साथ प्रधानमंत्री छात्रों से सीधे संवाद करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। 

PunjabKesari

 

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के उपाय और बेहतर पढ़ाई के तरीके बताएंगे। वे छात्रों से यह भी बातचीत करेंगे कि कैसे वे अपनी मानसिक स्थिति को बेहतर रख सकते हैं और परीक्षा के दबाव को कम कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मानसिक शांति और आत्मविश्वास प्रदान करना है।

PunjabKesari

 

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा, पढ़ाई के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। यह कार्यक्रम दूरदर्शन और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

PunjabKesari

 

यह कार्यक्रम छात्रों को सिर्फ अकादमिक जानकारी ही नहीं बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी सुधारने में मदद करेगा, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षाओं का सामना कर सकें।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!