Edited By Rahul Rana,Updated: 08 Dec, 2024 04:26 PM
इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग की तलाशी में 26 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की गई। यह विदेशी मुद्रा अलग-अलग देशों की थी और यात्री के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस घटना के बाद इंदौर सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी मुद्रा जब्त कर ली है।...
नेशनल डेस्क। इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग की तलाशी में 26 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की गई। यह विदेशी मुद्रा अलग-अलग देशों की थी और यात्री के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस घटना के बाद इंदौर सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी मुद्रा जब्त कर ली है। यात्री इंदौर से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में सवार था।
सीआईएसएफ कर्मियों ने जब यात्री के बैग की जांच की तो उसमें अमेरिकी डॉलर, न्यूजीलैंड डॉलर, ब्रिटिश पाउंड, रियाल और यूरो जैसी अलग-अलग देशों की मुद्रा पाई गई। सबसे ज्यादा मुद्रा अमेरिकी डॉलर की थी जिसमें आठ हजार डॉलर शामिल थे। भारतीय करेंसी के हिसाब से कुल विदेशी मुद्रा की कीमत 26 लाख रुपये थी।
यह विदेशी मुद्रा बिना किसी वैध दस्तावेज के विमान में ले जाई जा रही थी, जो भारतीय कानून के तहत प्रतिबंधित है। यह विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 बैगेज नियम 2016 और सीमा शुल्क अधिनियम 1963 का उल्लंघन करता है।
विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और यात्री से पूछताछ जारी है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने यह भी नहीं बताया कि वह शारजाह में इतनी बड़ी राशि लेकर कहां जा रहा था। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।