Edited By Tanuja,Updated: 07 Dec, 2024 01:26 PM
ट्रेन में सफर करते समय सीट का चयन यात्रा को आरामदायक या परेशानियों से भरा बना सकता है। एक यात्री को ऐसा अनुभव हुआ, जिसे उसने सोशल मीडिया पर साझा किया...
International Desk: ट्रेन में सफर करते समय सीट का चयन यात्रा को आरामदायक या परेशानियों से भरा बना सकता है। एक यात्री को ऐसा अनुभव हुआ, जिसे उसने सोशल मीडिया पर साझा किया, और उसका वीडियो अब वायरल हो गया है। यात्री ने बताया कि उसे ट्रेन के एसी कोच में साइड अपर बर्थ मिली थी, जो कोच के एंट्री डोर के पास थी। यह सीट यात्रा के दौरान उसकी सबसे बड़ी परेशानी बन गई। यात्री ने वीडियो में बताया कि एंट्री डोर के पास की साइड अपर बर्थ पर यात्रियों का लगातार आना-जाना लगा रहता था।
वॉशरूम जाने वाले यात्री, टीटी का आना-जाना, और अन्य यात्रियों की हलचल के कारण शांति से सो पाना असंभव हो गया। एंट्री डोर हर 5 मिनट में खुलता और बंद होता, जिससे तेज आवाज होती थी। एंट्री डोर की आवाज इतनी तेज थी कि बार-बार यात्री की नींद टूट जाती, भले ही वह गहरी नींद में क्यों न हो। यात्री ने इस अनुभव को वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर @radioraghuwanshi नामक अकाउंट से साझा किया। उसने अपने सफर के दौरान रातभर जागने और आराम न कर पाने की समस्या को विस्तार से बताया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा ।
इस वीडियो को 1 करोड़ 25 लाख बार देखा जा चुका है और 4 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं। कैप्शन में लिखा गया "रातभर सोने नहीं दिया।" लोगों ने वीडियो पर मजेदार और सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, "सोचो अगर यह सीट बिना एसी वाले कोच में होती, तब क्या होता।" दूसरे ने सलाह दी, "तुम्हें सिर दूसरी तरफ करके सोना चाहिए था।" एक अन्य ने कहा, "मैं आपका दुख समझ सकता हूं। यह सीट वाकई सबसे बुरी होती है।" वीडियो के जरिए यात्री ने अप्रत्यक्ष रूप से ट्रेन प्रबंधन और यात्रियों को यह संदेश दिया कि सफर के दौरान सहयात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए।