Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Sep, 2024 07:44 AM
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें स्मार्ट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि मेट्रो ने मल्टिपल जर्नी QR टिकट (MJQRT) सुविधा शुरू की है। इस नए फीचर को गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के MD, डॉ. विकास कुमार ने लॉन्च...
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें स्मार्ट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि मेट्रो ने मल्टिपल जर्नी QR टिकट (MJQRT) सुविधा शुरू की है। इस नए फीचर को गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के MD, डॉ. विकास कुमार ने लॉन्च किया।
अब तक केवल एकल यात्रा के लिए QR कोड वाला पेपर टिकट मिलता था, लेकिन अब यात्री दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप से QR कोड खरीदकर उसे रिचार्ज कर कई यात्राओं के लिए उपयोग कर सकेंगे।
कैसे करें QR कोड का इस्तेमाल?
-दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप पर लॉग इन करें और "मल्टिपल जर्नी QR टिकट" ऑप्शन पर जाएं।
-₹150 रुपये का QR कोड खरीदें। यह राशि यात्रा के लिए उपयोग की जा सकेगी।
-कोड में 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है।
-रिचार्ज डिजिटल पेमेंट्स जैसे UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।
-यात्रा के दौरान अपने फोन पर आए QR कोड को स्कैन कर आसानी से सफर करें।
-स्मार्ट कार्ड की तरह ट्रैवल डिस्काउंट भी इस सुविधा पर लागू होगा।
-इस नई व्यवस्था से यात्रियों को न केवल कार्ड रखने का झंझट खत्म होगा, बल्कि डिजिटल भुगतान और आसान रिचार्ज की सुविधा भी मिलेगी, जिससे मेट्रो यात्रा और भी सरल हो जाएगी।