Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Dec, 2024 12:42 PM
एयरपोर्ट पर महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर अकसर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए मोदी सरकार ने एक नई पहल की है। ‘उड़ान यात्री कैफे’ नामक यह योजना कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई...
नेशनल डेस्क: एयरपोर्ट पर महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर अकसर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए मोदी सरकार ने एक नई पहल की है। ‘उड़ान यात्री कैफे’ नामक यह योजना कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू की जाएगी। इस अवसर पर हवाई अड्डे की 100वीं वर्षगांठ और उड़ान योजना की 8वीं वर्षगांठ का जश्न भी मनाया जाएगा।
सस्ती दरों पर चाय-नाश्ता मिलेगा
कैफे की शुरुआत एयरपोर्ट के प्रस्थान क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जाएगी। 'उड़ान यात्री कैफे' में यात्रियों को चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे जरूरी सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। इस योजना का उद्देश्य हवाई यात्रा को और अधिक किफायती और सुलभ बनाना है।
अन्य एयरपोर्ट्स पर भी होगा विस्तार
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की योजना है कि कोलकाता में इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा संचालित सभी हवाई अड्डों पर लागू किया जाए। मंत्री ने बताया कि भारत का विमानन क्षेत्र तेजी से विस्तार कर रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं।
सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन और खास आयोजन
इस अवसर पर 21 दिसंबर से तीन महीने का विशेष जश्न मनाने की भी योजना है। इसके तहत एक विशेष डाक टिकट और सिक्के का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री की पहल के अनुसार, हवाई अड्डों की वास्तुकला के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। यह पहल यात्रियों के लिए किफायती यात्रा अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ भारत के हवाई अड्डों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।