Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Jan, 2025 09:57 AM
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 2025 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी कर दी है। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा पर आधारित है। जिसमें बताया गया है कि किसी देश का पासपोर्ट वीजा-फ्री यात्रा के लिए...
नेशनल डेस्क: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 2025 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी कर दी है। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा पर आधारित है। जिसमें बताया गया है कि किसी देश का पासपोर्ट वीजा-फ्री यात्रा के लिए कितने देशों तक पहुंच प्रदान करता है। इस साल की सूची में सिंगापुर ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है।
भारत की स्थिति
भारत इस साल पांच पायदान गिरकर 85वें स्थान पर आ गया है। भारतीय पासपोर्ट पर 57 देशों में वीजा-फ्री यात्रा की सुविधा है, जबकि पिछले साल भारत 80वें स्थान पर था।
दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट
2025 की रैंकिंग में सिंगापुर पहले स्थान पर है। सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 195 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं। इसके बाद जापान दूसरे स्थान पर है, जिसके पासपोर्ट पर 193 देशों में वीजा-फ्री एंट्री मिलती है। फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिनके पासपोर्ट धारक 192 देशों की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं।
चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और लक्ज़मबर्ग हैं। इन देशों के नागरिक 191 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं। पांचवें स्थान पर बेल्जियम, पुर्तगाल, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके पासपोर्ट पर 190 देशों तक वीजा-फ्री पहुंच है।
अमेरिका की रैंकिंग
अमेरिकी पासपोर्ट इस बार 9वें स्थान पर है। अमेरिकी नागरिक 186 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं।
सबसे कमजोर पासपोर्ट
सबसे कमजोर पासपोर्ट की सूची में अफगानिस्तान सबसे नीचे (106वां स्थान) है। इसके बाद क्रमशः सीरिया (105), इराक (104), पाकिस्तान और यमन (103), सोमालिया (102), और नेपाल (101) हैं। इन देशों की कमजोर स्थिति युद्ध, आतंकवाद, गरीबी और अस्थिरता से जुड़ी है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स वैश्विक स्तर पर यात्रा की स्वतंत्रता का आकलन करता है और यह सूची इस बात का संकेत देती है कि पासपोर्ट की ताकत वैश्विक कूटनीति और स्थिरता से कितनी प्रभावित होती है।