भतीजे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पवन कल्याण ने पहली बार दिया रिएक्शन, बोले- 'अच्छा होता अगर...'

Edited By Pardeep,Updated: 31 Dec, 2024 06:18 AM

pawan kalyan reacted for the first time on the arrest of his nephew allu arjun

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को कहा कि अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2' के निर्माताओं को हैदराबाद के एक थिएटर में हाल में हुई भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले ही संपर्क करना चाहिए था।

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को कहा कि अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2' के निर्माताओं को हैदराबाद के एक थिएटर में हाल में हुई भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले ही संपर्क करना चाहिए था। चार दिसंबर को आरटीसी चौराहे पर स्थित थिएटर में फिल्म देखने गई 35 वर्षीय एक महिला की भगदड़ में मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कदम से स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोका जा सकता था और ‘‘तिल का ताड़ बनने'' से बचाया जा सकता था। कल्याण ने कहा कि वे (फिल्म निर्माता) अगले ही दिन पीड़ित के घर जा सकते थे। 

उन्होंने कहा कि निर्माता, निर्देशक या टीम के किसी भी सदस्य को अपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी और दिखाना चाहिए था कि वे परिवार के दुख में उनके साथ हैं। कल्याण ने कहा कि अगर फिल्म से जुड़े लोगों ऐसा किया होता, तो मामला इतना आगे नहीं बढ़ता। घटना के बाद, हैदराबाद पुलिस ने अर्जुन को कुछ समय के लिए गिरफ्तार कर लिया जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। 

महिला की मौत और उसके बेटे के गंभीर रूप से घायल होने की घटना को ‘‘बहुत दुखद'' बताते हुए, जनसेना के संस्थापक कल्याण ने कहा कि महिला और उसका परिवार एक अच्छी शाम बिताना चाहता था, घर लौटना चाहता था और अनुभव साझा करना चाहता था, लेकिन इसका दुखद अंत हुआ। तेलंगाना सरकार क्या इस मुद्दे को अधिक नरमी से संभाल सकती थी, इस बारे में पूछे जाने पर कल्याण ने कहा कि कानून ‘‘उनके सहित किसी को भी तरजीह नहीं देता है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!