कराची में सबसे ऊंची मीनार पर लहराया तिरंगा, पाकिस्तान की हेकड़ी रह गई धरी !

Edited By Tanuja,Updated: 20 Feb, 2025 06:37 PM

pcb takes big step days after india flag controversy

पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद कराची के स्टेडियम में भारतीय तिरंगा शान से लहरा रहा है।  चैंपियंस ट्रॉफी 2025  के लिए स्टेडियम में सभी भाग लेने वाले देशों के झंडे ...

International Desk: पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद कराची के स्टेडियम में भारतीय तिरंगा शान से लहरा रहा है।  चैंपियंस ट्रॉफी 2025  के लिए स्टेडियम में सभी भाग लेने वाले देशों के झंडे लगाए गए थे, लेकिन भारत के तिरंगे को लगाने से इनकार किया गया था। हालांकि,  BCCI के कड़े रुख के बाद  PCB को झुकना पड़ा और अब पूरे पाकिस्तान के सामने उसकी फजीहत हो रही है। बुधवार को कराची स्टेडियम की  सबसे ऊंची मीनार पर भारतीय तिरंगा लहराता नजर आया। यह वही पाकिस्तान था, जो दावा कर रहा था कि भारत का तिरंगा उसके स्टेडियम में नहीं लगाया जाएगा। लेकिन अब न सिर्फ पाकिस्तान का स्टेडियम है बल्कि वहां तिरंगा भी भारत का ही लहरा रहा है ।

 

इससे पहले PCB ने यह तर्क दिया था कि जब भारत की टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है, तो उसका झंडा लगाने की जरूरत नहीं। लेकिन **BCCI की सख्ती के आगे PCB की एक न चली ।  PCB ने इस मामले में  ICC को बीच में खींचने की कोशिश की लेकिन सच्चाई यह है कि ICC में भी BCCI की पकड़ इतनी मजबूत है कि वह भारत के खिलाफ कोई कदम उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता। खुद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ मान रहे हैं कि पाकिस्तान की औकात BCCI के आगे कुछ भी नहीं । पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कराची स्टेडियम में सभी टीमों के झंडे तो लगे थे, लेकिन  भारत के तिरंगे को जानबूझकर हटाया गया था । जब यह बात BCCI तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ICC और PCB पर दबाव बनाया । नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान को झुकना पड़ा और पूरे देश के सामने फजीहत झेलनी पड़ी ।  

 

पाकिस्तान के कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर भारत के ऐतिहासिक स्थलों से तुलना करने की कोशिश की, लेकिन हकीकत यह है कि भारत की ताकत और वैश्विक स्थिति से पाकिस्तान कोसों दूर है । पाकिस्तान में सुरक्षा हालात इतने खराब हैं कि वहां कोई विदेशी नेता बिना कड़ी सुरक्षा के नहीं आ सकता  जबकि भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी परिवार समेत बेफिक्री से घूम चुके हैं ।  इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब बात भारत की प्रतिष्ठा की आती है, तो  BCCI और भारत सरकार किसी के आगे झुकने वाले नहीं हैं । पाकिस्तान की बार-बार की जाने वाली राजनीति और दावे बेकार साबित हुए, और कराची स्टेडियम में तिरंगा लहराकर  भारत ने अपनी ताकत दिखा दी ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!