Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Aug, 2023 11:43 AM
भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षा बंधन के मौके पर एक बहन की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद बहन ने कांपते हाथों से आखिरी बार भाई की कलाई पर राखी बांधी। यब भावुक पल देख आस-पास के लोग भी फूट-फूट कर रो...
नेशनल डेस्क: भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षा बंधन के मौके पर एक बहन की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद बहन ने कांपते हाथों से आखिरी बार भाई की कलाई पर राखी बांधी। यब भावुक पल देख आस-पास के लोग भी फूट-फूट कर रो पड़ें।
तेलंगाना के पेद्दापल्ली में रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद बहन ने रोते हुए भाई को आखिरी बार राखी बांधकर अंतिम विदाई दी स घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल, पेद्दापल्ली के गांव में रहने वाले चौधरी कनकैया नाम के शख्स को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। भाई के हाथों पर राखी बांधने का इंतजार कर रही बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है वहीं, पूरा परिवार सदमें में आ गया।
भाई की मृतक देह को देख सुध-बुध खो बैठी छोटी बहन भाई चौधरी कनकैया की डेड बाॅडी के पास आई और अंतिम बार राखी बांध विदाई दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर कोई रो पड़ा । चौधरी की बहन गौरम्मा पुत्तेदु के साथ रिश्तेदार भी मौजूद हैं। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।