mahakumb

तेजी से सैन्य ताकत बढ़ा रहे चीन की नजर समुद्र की बादशाहत पर, भारतीय नौसेना जवाब देने को तैयार

Edited By Tanuja,Updated: 22 Dec, 2024 03:56 PM

pentagon report china expanding military power around the globe

चीन अपनी सैन्य ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है और समुद्र में बादशाहत का सपना पाले बैठा है। पेंटागन की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की नौसेना (PLA नेवी) 2030 तक 435 जंगी जहाजों के ...

International Desk: चीन अपनी सैन्य ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है और समुद्र में बादशाहत का सपना पाले बैठा है। पेंटागन की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की नौसेना (PLA नेवी) 2030 तक 435 जंगी जहाजों के बेड़े के साथ दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बनने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, चीन के पास 370 वॉरशिप हैं और अगले पांच वर्षों में वह इसमें 65 नए जंगी जहाज, सबमरीन, माइन स्वीपर, एयरक्राफ्ट कैरियर और एंफीबियस वॉर शिप जोड़ने की योजना बना रहा है।  चीन का सबमरीन कार्यक्रम 1990 के दशक में रूस से 12 किलो-क्लास सबमरीन खरीदने के साथ शुरू हुआ।

 ये भी पढ़ेंः- ताइवन को नवीनतम सैन्य मदद पर चीन ने कहा- आग से खेल रहा अमेरिका
 

इसके बाद, उसने तकनीक की नकल कर खुद सबमरीन बनानी शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास 2035 तक 80 सबमरीन का बेड़ा होगा, जिसमें 6 बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन (SSBN), 6 न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन (SSN), और 48 डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक सबमरीन शामिल होंगी। फिलहाल, चीन के पास 60 सबमरीन मौजूद हैं। साल 2000 में चीन के पास सिर्फ 210 वॉरशिप थे, लेकिन हर पांच साल में उसने अपने लक्ष्य को बढ़ाते हुए 2020 तक दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बना ली। 2025 तक यह संख्या 395 हो जाएगी, और 2030 तक PLA नेवी के पास 435 जंगी जहाज होंगे। चीन के इस विस्तार का फोकस ताइवान और साउथ चाइना सी पर है, लेकिन वह भारत को घेरने की भी पूरी कोशिश कर रहा है।

 ये भी पढ़ेंः-क्रिसमस कार्यक्रम में खाद्य सामग्री वितरित करने के दौरान भगदड़ में 10 लोगों की मौत
 

चीन ने श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में अपनी स्थिति मजबूत की है और अपने सहयोगी देशों की नौसेना को भी विकसित कर रहा है। हालांकि, भारतीय नौसेना भी आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत तेजी से अपने बेड़े को मजबूत कर रही है। 2030 तक भारतीय नौसेना 155-160 वॉरशिप के साथ तैयार होगी, जिसमें डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन और न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन शामिल होंगी। फिलहाल, भारत के पास 16 डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन, 2 बैलिस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर सबमरीन और 2 न्यूक्लियर अटैक सबमरीन (SSN) निर्माणाधीन हैं। चीन भले ही अपनी ताकत बढ़ा रहा हो, लेकिन भारतीय नौसेना उसके हर कदम का जवाब देने के लिए तैयार है। आने वाले समय में भारत की स्वदेशी नेवी चीन के बढ़ते प्रभाव का प्रभावी जवाब देगी।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!