mahakumb

10 रुपये में चाय, 20 में समोसा... देश के इस Airport पर लोगों को खूब पसंद आ रही यह सुव‍िधा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Jan, 2025 07:22 PM

people are liking this facility a lot at this airport of the country

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुले देश के पहले 'सस्ते भोजन' वाले कैफे ने यात्रियों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। पहले महीने में यहां प्रतिदिन औसतन 900 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

नेशनल डेस्क : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुले देश के पहले 'सस्ते भोजन' वाले कैफे ने यात्रियों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। पहले महीने में यहां प्रतिदिन औसतन 900 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज की गई। यात्रियों के लिए 'उड़ान यात्री कैफे' में चाय मात्र 10 रुपये में उपलब्ध है, जबकि हवाईअड्डे की अन्य खाद्य़ दुकानों पर यही चाय कई गुना ज्यादा कीमत पर बेची जाती है। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने कहा, ''कैफे में प्रतिदिन औसतन 900 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज हो रही है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।''

इसका मतलब है कि एक महीने में यह कैफे लगभग 27,000 यात्रियों को सेवाएं दे चुका है। पिछले साल 21 दिसंबर को कोलकाता हवाईअड्डे के शताब्दी समारोह के दौरान इस कैफे का उद्घाटन करने वाले नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु ने कैफे में यात्रियों की बढ़ती संख्या पर खुशी जाहिर की है। मंत्री ने सोमवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से मेरा उद्देश्य हवाई यात्रा को हर भारतीय के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाना रहा है।

कोलकाता हवाईअड्डे पर 'उड़ान यात्री कैफे', देश का पहला सस्ता भोजन आउटलेट है और इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।'' हवाईअड्डा के सूत्रों के अनुसार, इस कैफे का संचालन एक निजी कंपनी कर रही है। यहां पानी की बोतल 10 रुपये में, जबकि कॉफी, मिठाई और समोसा 20 रुपये में उपलब्ध है। सूत्रों ने कहा कि इस तरह के सस्ते कैफे अन्य हवाईअड्डों पर भी स्थापित किए जा सकते हैं। यह कैफे नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई)के सहयोग से शुरू किया गया है।

इसे शुरू करने का मुख्य कारण यात्रियों की शिकायतें थीं कि हवाईअड्डों पर भोजन और पेय पदार्थों की कीमतें अत्यधिक हैं। हाल ही में एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 60 प्रतिशत हवाई यात्री यह मानते हैं कि हवाईअड्डे पर खाद्य सामग्री और पेय पदार्थों की कीमतें रेलवे स्टेशनों की तुलना में 100-200 प्रतिशत अधिक हैं। पिछले महीने जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में 28,000 से अधिक हवाई यात्रियों की प्रतिक्रियाएं शामिल थीं।

इनमें से 43 प्रतिशत प्रतिभागी टियर-1 शहरों से, 30 प्रतिशत टियर-2 शहरों से, 27 प्रतिशत टियर-3, 4, 5 शहरों से और ग्रामीण क्षेत्रों से थे। सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि हवाईअड्डों पर एक समोसा या पैटी की कीमत 200 रुपये से अधिक हो सकती है, जबकि कॉफी या चाय 200-300 रुपये तक बिकती है। यह कीमत मॉल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद खाद्य साामग्री की दुकानों की तुलना में दो से तीन गुना ज्यादा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!