mahakumb

ओला इलेक्ट्रिक से लोगों ने बनाई दूरी, Bajaj और TVS की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Jan, 2025 11:17 AM

people distanced themselves from ola electric sales of bajaj and tvs increased

ओला इलेक्ट्रिक का एक समय था जब वह भारतीय बाजार में नंबर वन पर थी, लेकिन अब कंपनी को लगातार गिरती बिक्री का सामना करना पड़ रहा है। ओला इलेक्ट्रिक के उत्पादों की गुणवत्ता और खराब आफ्टर सेल सर्विस की वजह से ग्राहकों ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी है। इस...

नेशनल डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक का एक समय था जब वह भारतीय बाजार में नंबर वन पर थी, लेकिन अब कंपनी को लगातार गिरती बिक्री का सामना करना पड़ रहा है। ओला इलेक्ट्रिक के उत्पादों की गुणवत्ता और खराब आफ्टर सेल सर्विस की वजह से ग्राहकों ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी है। इस कारण ओला की बिक्री लगातार घट रही है। सेल्स रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक अब लगातार दूसरे महीने भी तीसरे नंबर पर फिसलती नजर आ रही है।

PunjabKesari

15 जनवरी तक के सेल्स आंकड़ों के मुताबिक, ओला ने 6,655 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 18% हो गई है। पहले ओला का बाजार में लगभग 50-52% का शेयर था। पिछले साल ओला ने 4 लाख से ज्यादा स्कूटर बेचकर 35% हिस्सेदारी हासिल की थी, लेकिन अब उसकी स्थिति कमजोर हो गई है।

PunjabKesari

इस बीच बजाज ऑटो और TVS मोटर ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी बढ़त बना ली है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर लगभग 48% बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। TVS ने जनवरी के पहले 15 दिनों में 9,800 स्कूटर बेचकर 23% की बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है। वहीं बजाज ने इस महीने 8,694 इलेक्ट्रिक वाहन बेचकर 25% हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर जगह बनाई है।

PunjabKesari

पिछले महीने की बिक्री की स्थिति भी इस साल की शुरुआत में ओला के लिए चुनौतीपूर्ण रही। दिसंबर 2024 में बजाज ने 18,276 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर EV बाजार में एक चौथाई हिस्सेदारी हासिल की। TVS ने 17,212 i-क्यूब स्कूटर बेचकर दूसरा स्थान पाया, जबकि ओला 13,769 स्कूटर बेचकर तीसरे नंबर पर रही। इस दौरान ओला की बाजार हिस्सेदारी में लगभग 19% की गिरावट आई है।

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!